जशपुर : अनुसूचित जाति जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम किया जा रहा

Advertisements
Advertisements

विद्यार्थियों के बैंक खाते का आधार सीडिंग होना अनिवार्य होगा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

आदिवासी विकास विभाग द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति संचालन किया जा रहा है। पंजीयन, स्वीकृति एवं भुगतान विभागीय पोर्टल https://postmatric scholarship-cg-nic-in के माध्यम से होगा। भारत सरकार के नियम के अनुसार विद्यार्थियों को पीएफएमएस के माध्यम से आधार आधारित छात्रवृत्ति का भुगतान किया जा रहा है।जिसमें विद्यार्थियों का बैंक खाते का सीडिंग होना अनिवार्य है। विद्यार्थियों के बैंक खाते का आधार सीडिंग नहीं होने के कारण छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाना संभव नहीं हो रहा है।

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के प्राप्त जानकारी के अनुसार  वर्ष 2022-23 के ऐसे विद्यार्थी जिनका छात्रवृत्ति भुगतान नही हुआ है तत्काल अपना व्यक्तिगत बैंक खाता को आधार सीडिंग कराकर 25 मई 2023 के पूर्व/ सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय में सूचना देवे । निर्धारित समयावधि आधार सीडिंग की जानकारी संबंधित संस्था में नहीं दिये जाने की दशा में छात्रवृत्ति भुगतान किया जाना संभव नही होगा ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!