अन्तर्राज्यीय शातिर मोबाईल चोर के विरूद्ध कोतवाली पुलिस की कड़ी कार्यवाही, लाखों रूपये की 11 नग एंड्रायड टच स्क्रीन मोबाईल किया गया बरामद

Advertisements
Advertisements

नाम आरोपी- भोला नोनिया पिता बुधन नोनिया, उम्र 30 वर्ष, निवासी- ग्राम टीनपहाड़, थाना – राजमहल, जिला- साहेबगंज (झारखण्ड)

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

दिनांक 18.05.2023 के रात्रि कोतवाली पुलिस को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि एक युवक इतवारी बाजार के पास चोरी की मोबाईल बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोदय उदय किरण को अवगत कराकर आश्वयक दिशा निर्देश प्राप्त किया गया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा विश्वदीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन पर नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबीर के बताये स्थान ईतवारी बाजार कोरबा पहुंचे जहां मुखबीर के बताये हुलियानुसार व्यक्ति मिला जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे कोतवाली पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़े, जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम भोला नोनिया पिता बुधन नोनिया, उम्र 30 वर्ष, निवासी- ग्राम टीनपहाड़, थाना राजमहल, जिला- साहेबगंज (झारखण्ड) का रहने वाला बताया उसके पास एक बैग मिला जिसकी तलाशी लेने पर बैग में 11 नग एंड्रायड टच स्क्रीन मोबाईल मिला उपरोक्त मोबाईल के संबंध में बिल प्रस्तुत करने नोटिस देने पर वह उक्त 11 नग मोबाईल को बुधवारी बाजार एवं कोरबा क्षेत्र से चोरी करना स्वीकार किया तथा बताया कि लोग बाजार में सब्जी खरीदने में व्यस्त होते हैं इसी व्यस्तता का फायदा उठाकर वह जनता के जेब में रखे मोबाईल को चोरी कर लेता था तथा उक्त मोबाईल के संबंध में कोई वैध बिल / दस्तावेज पेश नहीं करने चोरी की चोरी के माकूल संदेह पर आरोपी भोला नोनिया के विरूद्ध धारा 41(1-4) द.प्र.सं./ 379 भा. द. वि. के तहत इस्तगासा तैयार कर आरोपी को माननीय न्यायालय कोरबा में पेश किया जा रहा है।

उपरोक्त कार्यवाही में नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में स.उ.नि. पुरूषोत्तम उइके, प्र.आर. लक्ष्मीकांत खरसन, आरक्षक दिनेश श्याम, आरक्षक सुनील राजपूत, आरद्ध नरेन्द्र पाटनवार, आर. चन्द्र प्रकाश तंवर व आर. नवरतन सिदार की सक्रिय भूमिका रही।

नोट- कोतवाली पुलिस आम जनता से अपील करती है कि भीड़-भाड़ इलाके, बाजार, मेला में मोबाईल एवं अपने किमती सामानों का ध्यान रखे तथा किसी भी प्रकार का संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!