प्रधानमंत्री आवास योजना ने पूरा किया पक्के मकान में रहने का सपना, पानी टपकने से मिला निजात, अब बारिश से  नहीं टपकता पानी

Advertisements
Advertisements

परिवार जनों को मिल रहा है शासन की योजनाओं का लाभ

फूलमनी तिर्की और उनका परिवार आज बहुत खुश है

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

हर किसी का सपना होता है कि उनका स्वयं का घर हो उन्हें हर मौसम में सुरक्षा प्रदान करे।जशपुर जिले के विकासखंड बगीचा के ग्राम पंचायत कुटमा की निवासी  का भी ऐसी एक घर का सपना था जो बरसात में नहीं टपके।उनके इस सपने को प्रधानमंत्री आवास योजना ने पूरा किया।। फूलमनी तिर्की पति स्व.इलियस तिर्की थे जिनका 4 वर्ष पूर्व देहांत हो गया।उसके बाद स्वयं काऔर बेटा बहु पोता का जीवन यापन करने के लिए रोजी मजदूरी करती थीं।ग्राम पंचायत कुटमा में एक कच्चे मकान में रहती थीं।आमदनी कम होने के कारण वह मरम्मत नहीं करा पाती थीं।बारिश के मौसम में छत टपकने लगती थीं।कई बार तो रात जागते हुए गुजर जाती थीं।स्व. इलियस तिर्की का नाम प्रधानमंत्री आवास में चयनित हुआ जिसमें आवास निर्माण के लिए राशि मिलाऔर कार्य के स्तर के आधार पर राशि जारी हुआ इसी बीच में इलियस तिर्की का देहांत हो गया और उनके नॉमिनी फूलमनी तिर्की के नाम पर राशी ट्रांसफर किया गया।उसके बाद  आवास का निर्माण कार्य प्रारंभ किये।फूलमनी तिर्की और उनका परिवार  आज बहुत खुश है ।सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहती हैं कि उनकी मदद से उनके घर का सपना पूरा हुआ।अब उन्हें बारिश में रात भर जाग कर बिताना नहीं पड़ता है ।वे अब पूरे सम्मान और आत्मविश्वास के साथ अपना और  अपने परिवार का जीवन यापन कर रहीं हैं।सरकार की योजना के तहत स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय, बृद्धा पेंशन, उज्ज्वला योजना के तहत गैस भी मिला है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!