धान खरीदी उपकेंद्र पुहपुटरा मे अनियमितता एवं गबन के मामले मे फरार तीसरे आरोपी को गिरफ्तार करने मे पुलिस को मिली सफलता, आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोबाइल भी किया गया बरामद

Advertisements
Advertisements

थाना लखनपुर द्वारा धोखाधड़ी एवं गबन के मामले मे शामिल तीसरे फरार आरोपी को गिरफ्तार करने मे मिली सफलता।

पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन मे धोखाधड़ी के मामलो मे सख्त कार्यवाही करने किया गया हैं निर्देशित।

मामले मे पूर्व मे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया था।

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सरगुजा

प्रार्थी कमल नयन पाण्डेय साकिन जिला सहकारी केंद्रीय बैंक लखनपुर द्वारा थाना लखनपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि धान खरीदी उपकेंद्र पुहपुटरा मे समिति प्रभारी संजय राजवाड़े, देवरूप राजवाड़े, ताराचंद राजवाड़े एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा धान खरीदी मे अनियमितता बरतते हुए 1550 कुंटल धान कुल किमती 3162000 रुपय का धान समिति से गबन होने के सम्बन्ध मे रिपोर्ट दर्ज कराया गया, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर सदर धारा 420, 409, 120 (बी) भा.द.स. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

 पुलिस महानिदेशक सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.)के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन में धोखाधड़ी एवं गबन के मामले आरोपियों का पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (ग्रामीण)श्री अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर मामले में आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था।

 दौरान पता तलाश मामले मे शामिल तीसरे आरोपी ताराचंद राजवाड़े साकिन रजपुरी लखनपुर घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था पुलिस टीम द्वारा आरोपी के पता तलाश हेतु मुखबीर तैनात किये गए थे, जो मुखबीर सुचना पर आरोपी ताराचंद राजवाड़े की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया, जो आरोपी द्वारा धान खरीदी उपकेंद्र पुहपुटरा मे धोखाधड़ी कर गबन किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है, मामले मे पूर्व मे आरोपी संजय राजवाड़े एवं देवरूप राजवाड़े को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया था, आरोपी ताराचंद राजवाड़े के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोबाइल बरामद किया गया हैं।

 संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लखनपुर निरीक्षक भोज कुमार गुप्ता,उप निरीक्षक डाकेश्वर सिंह, सहायक उप निरीक्षक अरुण गुप्ता,आरक्षक देवेंद्र सिंह, अमरेश दास, जानकी प्रसाद राजवाड़े एवं पुलिस स्टाफ शामिल रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!