जिला चिकित्सालय जशपुर में स्तन एवं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर जांच शिविर का हुआ आयोजन, 233 हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित

जिला चिकित्सालय जशपुर में स्तन एवं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर जांच शिविर का हुआ आयोजन, 233 हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित

May 22, 2023 Off By Samdarshi News

स्तन कैंसर के चिन्हांकित 06 मरीजों को ईलाज के लिए भेजा जाएगा रायपुर

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के निर्देशन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रंजीत टोप्पो के मार्गदर्शन में राज्य सलाहकार एन.सी.डी. कार्यक्रम डॉ. सुम्मी जैन के सहयोग से 20 मई 2023 को जिला चिकित्सालय के एमसीएच विंग में स्तन एवं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मेडिकल कॉलेज रायपुर से सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. मंजू सिंह एवं डॉ. अमित अग्रवाल, एआईआईएमएस रायपुर से डॉ. चेतन के. एम., डॉ हर्षद बागड़े एवं डॉ प्रज्ञा जैन ने सेवाएं दी।

शिविर में 6 स्तन कैंसर के मरीजों चिन्हांकित किया गया। जिससे आगे के उपचार के लिए रायपुर भेजने भेजा जाएगा। 73 मरीजों का गर्भाशय ग्रीवा कैंसर जांच किया गया। जिसमें 8 व्हीआईए पॉजिटिव मरीजों का समय पर उपचारित किया गया एवं 1 शंकास्पद मरीज का   सैंपल लेकर आगे के जांच के लिए भेजा गया। शिविर में कुल 233 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।

जिला चिकित्सालय में पदस्थ एन. सी.डी. नोडल अधिकारी डॉ. उदय प्रकाश भगत द्वारा  कैंसर के लक्षण एवं इसकी जटिलताओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया गया उनके द्वारा लोगों को बताया गया कि दैनिक दिनचर्या एवं खान पान में विशेष देखभाल करने जरूरत है एवं कैंसर के कोई भी लक्षण को नजरअंदाज ना करते हुऐ नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में इसे आवश्यक रूप से जांच कराने जरूरत है इस बात को लोग समझे और इसका-प्रचार प्रसार करें।

जिला कार्यक्रम प्रबंध सुश्री स्मृति एक्का द्वारा जानकारी दी गई आगामी दिनों में स्तन एवं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर जांच की सुविधा जिले के सभी स्वास्थ संस्थाओं में नियमित रूप से आयोजित किया जायेगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में डयूटी कर रहे सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियो का विशेष रूप से जिला अस्पताल प्रबंधक श्री राजेश कुरील, जिला एन.सी.डी. सहायक नोडल एवं सलाहकार श्री देवेन्द्र कुमार राठौर, एफएलओ एनसीडी श्री राजीव प्रसाद का महत्वपूर्ण योगदान है।