जशपुर जिले में मछली पालन के लिए समूह को रिक्त शासकीय तालाब और जलाशयों को 10 वर्षीय पट्टे में दिया जाएगा

जशपुर जिले में मछली पालन के लिए समूह को रिक्त शासकीय तालाब और जलाशयों को 10 वर्षीय पट्टे में दिया जाएगा

May 23, 2023 Off By Samdarshi News

इच्छुक मछुआ समूह अधिक जानकारी के लिए ग्राम पंचायत सचिव, सरपंच तथा मत्स्य निरीक्षक से कर सकते है सम्पर्क

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने जिले के ग्राम पंचायतों में रिक्त शासकीय तालाब और जलाशयों को 10 वर्षीय पट्टे में कराने के लिए मछली पालन विभाग को निर्देशित किया है। इस हेतु मछली पालन विभाग द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि तालाब व जलाशय पट्टा पर लेने के लिए ग्राम पंचायत सचिव, सरपंच तथा संबंधित विकासखण्ड के मत्स्य निरीक्षक से सम्पर्क कर अधिक जानकारी लेने सकते हैं। उन्होंने बताया कि मछुआ नीति अंतर्गत प्राथमिकता क्रम में अनुसूचित क्षेत्र होने के कारण अनूसूचित जनजाति के 1 मछुआ समूह, 2 मछुआ समिति, 3 व्यक्तिगत, 4 ऐसे क्षेत्र जहां वर्ष 1965 या उसके पश्चात् मकान, भूमि आदि डूब में आने के कारण विस्थापित परिवारों को प्राथमिकता दिया जावेगी।

उल्लेखनीय है कि मछली पालन नीति  के तहत् मछली पालन विभाग द्वारा जिले के सभी विकासखण्ड के शासकीय ग्रामीण तालाब व जलाशय पट्टा हेतु राज्य के मछुआरों के हितार्थ नवीन ग्रामीण तालाब व जलाशय को 10 वर्षीय पट्टा आबंटन हेतु वृहद संख्या में सभी ग्रामीण तालाब का पट्टा कराके ग्राम के समूह समिति, व्यक्तिगत मछली पालन के हितग्राही को मछली पालन हेतु एक नया व्यवसाय से लाभ मिल पायेगा। जिससे ग्रामीण क्षेत्र में मछली पालन से जीवन यापन का साधन और आमदनी बढ़ेगी।