कलेक्टर ने किया जल संसाधन एवं जनपद पंचायत नारायणपुर कार्यालय का निरीक्षण, सूचना के अधिकार एवं लोक सेवा गारंटी अधिनियम के बोर्ड लगाने व शिकायत एवं सुझाव पेटी के साथ ही अलग से पंजी संधारित करने के दिये निर्देश

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

नारायणपुर, कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू द्वारा जिले में संचालित विकास और निर्माण कार्यों के साथ-साथ शासकीय संस्थाओं एवं विभागों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज उन्होने जिले के जल संसाधन विभाग एवं जनपद पंचायत नारायणपुर कार्यालय का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री साहू ने दोनों कार्यालय का बारीकी से निरीक्षण किया और सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित करने के निर्देश सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने सूचना के अधिकार अधिनियम, लोक सेवा गारंटी अधिनियम के बोर्ड, शिकायत एवं सुझाव पेटी लगाने के निर्देश दिया ताकि आम नागरिकों को किसी प्रकार की समस्या होने पर सुझाव एवं शिकायत कर सकें। कलेक्टर ने कहा कि विभाग आम नागरिकों को सेवाएं उपलब्ध कराते हुए उनके सहूलियत के हिसाब से कार्य करें। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग श्री सिंह एवं श्री आर आर वैष्णव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री घनश्याम जांगड़े के अलावा सम्बंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री साहू ने सर्वप्रथम जल संसाधन विभाग एवं जनपद पंचायत नारायणपुर कार्यालय में उपस्थिति पंजी, भरे रिक्त पद की जानकारी, बिल रजिस्टर, कैश बुक, सेवा पुस्तिका, स्टॉक पंजी, आवक जावक शाखा, स्थापना शाखा, लेखा शाखा का निरीक्षण किया। उन्होंने बारी बारी से सभी पंजी का निरीक्षक किया, सम्बन्धित शाखा के प्रभारी को समय पर पंजी पूर्ण करने के निर्देश दिये। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता को कार्यालय मरम्मत करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने जनपद पंचायत नारायणपुर में मनरेगा शाखा में मस्टरोल पंजी, मजदूरी भुगतान की जानकारी ली एवं रुके भुगतान तथा शिकायत प्राप्त होने वाले पंचायतो के कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने निकट भविष्य में सेवानिर्वित होने वाले अधिकारी-कर्मचारियो की पेंशन सम्बंधित प्रकरणों का तत्काल निराकरण करने कहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!