शहर की यातायात एवं क़ानून व्यवस्था बेहतर करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस टीम देर शाम निकली सड़कों पर, विशेष अभियान में होटल, लॉज, ढाबा सहित संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल भ्रमण कर विजीबल पुलिसिंग के अंतर्गत की गई कार्यवाही.
May 24, 2023पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में शहर एवं आस पास के क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने किया गया था निर्देशित.
यातायात के नियमों के उल्लंघन करने वाले 23 वाहन चालकों एवं सार्वजानिक स्थल पर शराब सेवन करने वाले 18 व्यक्तियों के विरुद्ध 07 प्रकरण दर्ज कर की गई कार्यवाही.
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, सरगुजा
अंबिकापुर : पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन में शहर की यातायात एवं क़ानून व्यवस्था व्यवस्था को बेहतर करने, यातयात के नियमों का पालन कराने एवं सार्वजानिक स्थल पर शराब का सेवन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए गए थे।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.), प्रशिक्षु आईपीएस चिराग जैन (भा.पु.से.) एवं संयुक्त पुलिस टीम देर शाम विजीबल पुलिसिंग अंतर्गत शहर की सड़कों पर पैदल गस्त करते हुए आसामजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए यातायात के नियमो का उल्लंघन कर लापरवाही से वाहन चलाने वाले एवं बिना नंबर प्लेट, अमानक साइलेंसर का प्रयोग कर वाहन चलाने वाले कुल 23 वाहन चालकों पर कड़ी कार्यवाही की गई, विशेष अभियान के तहत शहर के चौक-चौराहों सहित आस पास के सभी संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गस्त कर सार्वजानिक स्थल पर शराब का सेवन कर उपद्रव करने वाले व्यक्तियों पर भी सख़्ती के साथ कार्यवाही की गई। संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गाड़ाघाट, भगवानपुर एवं गंगापुर के शराब दुकानों के आस पास भी बैठकर शराब सेवन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध 36(च) आबकारी एक्ट के तहत 7 प्रकरण दर्ज कर 18 आरोपियों पर अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं, साथ ही 34 (1)आबकारी एक्ट के अंतर्गत 01 प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
इस दौरान शहर के पुराना बस स्टैंड परिसर स्थित होटल लॉज ढाबा की चेकिंग कर संदिग्धों की धर-पकड़ भी की गई एवं संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर यातायात व्यवस्था के सुचारु संचालन हेतु नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर भी सख़्ती से कार्यवाही की गई, जिससे शहर में पैदल चलने वाले आम नागरिकों को सुविधा प्राप्त हो सके।
कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक रुपेश नारंग, थाना प्रभारी मणिपुर उपनिरीक्षक प्रमोद पाण्डेय, प्रधान आरक्षक छात्रपाल सिंह, प्रधान आरक्षक अमित प्रताप सिंह, आरक्षक शिव राजवाड़े, आरक्षक अलोक गुप्ता सहित पुलिस स्टाफ सम्मिलित रहे।