पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित रक्षित केन्द्र एवं समस्त थाना/चौकी में पदस्थ अधिकारी/कर्मचारियों ने झीरम घाटी एवं विगत वर्षों में हुये शहीदों को दी गई श्रद्धांजली !
May 25, 2023अधिकारी/कर्मचारियों को अहिंसा एवं सहनशीलता में दृढ़ विश्वास रखते हुये नक्सलवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने की दिलाई गई शपथ,
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर
जशपुर : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दिनांक 25 मई 2013 को झीरम घाटी में नक्सल हिंसा के शिकार हुये जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ पदाधिकारीगण, सुरक्षा बलों के जवान एवं विगत वर्षों तथा वर्तमान में नक्सल हिंसा में शहीद हुये सभी भाई-बहनों की स्मृति में 25 मई को प्रतिवर्ष ”झीरम श्रद्धांजली दिवस“ के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारियों को प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी.राजभानू एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में झीरम घाटी में नक्सल हिंसा में शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली अर्पित किया गया तथा छत्तीसगढ़ में अहिंसा एवं सहनशीलता में दृढ़ विश्वास रखते हुये सभी प्रकार के नक्सलवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगें एवं पुनः शांति का टापू बनाने के लिये दृढ़ संकल्पित रहने की शपथ दिलाई गई। इसी तरह जिले के रक्षित केन्द्र एवं समस्त थाना/चौकी के अधिकारी/कर्मचारियों को संबंधित प्रभारियों द्वारा शपथ ग्रहण पश्चात् दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली अर्पित की गई।