धारदार हथियार लहराने वाले आरोपी को थाना रामानुजनगर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर किया गिरफ्तार !

धारदार हथियार लहराने वाले आरोपी को थाना रामानुजनगर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर किया गिरफ्तार !

May 25, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, सूरजपुर

सूरजपुर : थाना रामानुजनगर पुलिस ने गांव में खुले आम धारदार हथियार लहराकर लोगों को धमकाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है। पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) व पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को माहौल खराब करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। बीते रात्रि को थाना रामानुजनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम परशुरामपुर का अमरजीत सिंह हाथ में तब्बल लेकर मारने-पीटने की धमकी देकर तब्बल लहरा रहा है, घर में आग लगा देने की धमकी देकर लोगों को भयभीत कर रहा है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में थाना रामानुजनगर की पुलिस फौरन मौके पर पहुंची, जहां अमरजीत सिंह पिता स्व. ननकू सिंह उम्र 37 वर्ष तब्बल लेकर लहराते हुए अपने भाई को मारने-पीटने की धमकी देते हुए लोगों को भयभीत कर रहा था, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया और तब्बल जप्त कर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर विपिन लकड़ा, एसआई सरफराज फिरदौसी, एएसआई बिसुनदेव पैंकरा, एएसआई मनोज पोर्ते, प्रधान आरक्षक सुशील तिवारी, आरक्षक दीपक यादव सक्रिय रहे।