आईपीएल मैच के दौरान सट्टा लगाकर करोडों का दाँव लगाने वाले पाँच आरोपियों को पकड़ने में सरगुजा पुलिस को मिली सफलता : तीन अलग-अलग मामले थाना कोतवाली एवं थाना गांधीनगर में किये गए हैं दर्ज, आरोपियों से करोड़ों की सट्टा-पट्टी सहित  छः नग मोबाइल एवं कुल 1,13,000/- रुपए किए गए जप्त !

Advertisements
Advertisements

विशेष पुलिस टीम द्वारा अवैध ऑनलाइन सट्टा के तीन अलग-अलग मामले थाना कोतवाली एवं थाना गांधीनगर में किये गए हैं दर्ज

पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में अवैध सट्टा के खिलाफ विशेष पुलिस टीम द्वारा अभियान चलाकर की गई कार्यवाही

अवैध ऑनलान सट्टा चलाने के मामले में सम्मिलित अन्य आरोपियों की, की जा रही है पतासाजी

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, सरगुजा

अंबिकापुर : पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन में शहर में अवैध जुआ, सट्टा के मामलों में सख्त कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री अखिलेश कौशिक, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री शुभम तिवारी एवं विशेष पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में क्रिकेट मैच के दौरान अवैध सट्टा खेलने एवं खिलाने वाले संदिग्धों पर नजर रखी जा रही थी  एवं ऐसे संदेहियों पर मुखबीर तैनात किये गए थे।

इसी दौरान विशेष टीम को मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई कि आईपीएल मैच के दौरान शहर में कुछ संदिग्धों द्वारा स्काई एक्सचेंज ऑनलाइन प्लेटफार्म की आई.डी. का इस्तेमाल कर वर्तमान में चल रहे किक्रेट मैच में ऑनलाईन सटटा खेल रहे हैं एवं एजेंट के रूप में अन्य संदिग्धों द्वारा ऑनलाइन बैटिंग कराया जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए बस स्टेण्ड अम्बिकापुर एवं चोपडापारा चौपाटी के पास संदिग्धों की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया। जो आरोपियों द्वारा अपना नाम तुलसी अग्रवाल आत्मज बी.डी.अग्रवाल साकिन अग्रसेन वार्ड अम्बिकापुर, सतीश मिश्रा आत्मज स्वर्गीय रामलखन मिश्रा साकिन देवीगंज रोड अम्बिकापुर एवं सतीश अग्रवाल आत्मज राजकुमार अग्रवाल साकिन नवापारा अम्बिकापुर होना बताये। जो आरोपियों द्वारा घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर अपने मोबाईल से स्काई एक्सचेंज ऑनलाइन प्लेटफार्म की आईडी पर हार-जीत का दाँव लगाकर सटटा खेलने की घटना कारित करना स्वीकार किया गया। जो आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 03 नग मोबाइल जप्त किया गया है।

इसी क्रम में विशेष पुलिस टीम को स्थानीय स्तर पर स्काई एक्सचेंज ऑनलाइन पोर्टल का इस्तेमाल कर लोगों से रूपये कलेक्शन कर मैच पर हार जीत का दांव लगाकर ऑनलाइन बैटिंग कर एजेंट के रूप में कार्य करने वालों की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों की घेराबंदी कर पकडकर पूछताछ किया गया, उनके द्वारा अपना नाम अर्जुन यादव आत्मज रामचंद्र यादव साकिन डेयरी फार्म रोड गांधीनगर एवं आशु अग्रवाल उर्फ आकाश अग्रवाल आत्मज सतीश अग्रवाल साकिन घुटरापारा अम्बिकापुर का होना बताये। आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में  पूछताछ करने पर स्काई एक्सचेंज ऑनलाइन प्लेटफार्म ऐप पर आईडी के द्वारा सट्टा-पट्टी एजेंट के रूप में कार्य कर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 7, 8 के तहत कुल 3 पृथक-पृथक प्रकरण पंजीबद्ध कर 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर करोड़ों की सट्टा-पट्टी, 06 नग मोबाइल जप्त कर कुल जुमला रकम 1,13,000 /- रुपये बरामद किया गया हैं। आरोपियों से स्काई एक्सचेंज ऑनलाइन प्लेटफार्म ऐप उपलब्ध कराने वाले आरोपियों के संबंध में अग्रिम पूछताछ की जा रही हैं। शेष आरोपियों की पता-तलाश किया जा रहा हैं, जल्द ही मामले में अन्य आरोपी भी सरगुजा पुलिस की गिरफ्त में होंगे, जिले में अवैध सट्टा के विरुद्ध सरगुजा पुलिस की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

इस प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक धीरेन्द्र दुबे, थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक श्री रुपेश नारंग, बस स्टैण्ड प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, सहायक उपनिरीक्षक विवेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक अमित प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, आरक्षक जयदीप सिंह, आरक्षक रूपेश महत, आरक्षक नरेन्द्र सिंह, आरक्षक शिव राजवाडे, आरक्षक अमृत सिंह, आरक्षक अरविन्द उपाध्याय, आरक्षक प्रविन्द सिंह, आरक्षक ब्रिजेश राय, आरक्षक सत्येन्द्र दुबे, आरक्षक संजीव चौबे सम्मिलित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!