पुलिस अधीक्षक द्वारा महानदी के टापू में फंसे लोगों को बाहर निकालने वाले पुलिसकर्मियों एवं ग्रामीणों को किया गया सम्मानित !
May 28, 2023दिनाँक 27 मई 23 को महानदी शिवरीनारायण में नौका विहार के दौरान 14 ग्रामीण फंस गए थे टापू में
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
जांजगीर-चांपा : दिनाँक 27 मई 23 को थाना शिवरीनारायण अंतर्गत महानदी में नौका विहार के लिए निकले कुल 14 लोग तेज हवा चलने और मौसम बिगड़ने के कारण महानदी टापू में फंसे हुए थे, जिन्हें अपनी जान की परवाह किये बिना सामूहिक प्रयास, अथक परिश्रम का परिचय देते हुए सुरक्षित बाहर निकाला गया।
इस प्रकार टापू में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने वाले श्री चंद्रशेखर परमा, उप पुलिस अधीक्षक, निरीक्षक विवेक पांडेय, प्रधान आरक्षक संजय उजिर, आरक्षक अर्जुन यादव, आरक्षक श्रीकांत सिंह, आरक्षक प्रवीण साहू, आरक्षक महेंद्र राज, आरक्षक मनोज रत्नेश, सैनिक शिवकुमार साहू, सैनिक हरिप्रसाद पटेल, सैनिक राधेश्याम कश्यप, सैनिक कृष्ण कुमार साहू, सैनिक जयप्रसाद, सैनिक धनेश्वर सिदार, सैनिक अशोक पांडे एवं ग्रामीण प्रकाश बंसल, कीर्ति शर्मा, शिव शंकर सोनी, शुभम केसरवानी, प्रतीक शुक्ला एवं संजय सोनी को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।