जिला चिकित्सालय जशपुर में थायरॉइड से ग्रसित मरीजों का किया गया परीक्षण, चिन्हांकित 3 मरीजों का किया जाएगा ऑपरेशन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जिला प्रशासन के द्वारा दूरस्थ अंचल क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए मैगा हैल्थ कैम्प, कुष्ठ निवारण शिविर सभी विकासखण्डों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर गंभीर बिमारी, सामान्य बिमारी एवं अन्य प्रकार के बिमारियों का भी बेहतर ईलाज किया जा रहा है। गंभीर मरीजों को प्रशासन द्वारा रायपुर के बड़े अस्पतालों में भेजा जा रहा है और विशेषज्ञों के देखरेख में सफल ऑपरेशन भी करवाया गया है।

इसी कड़ी में 29 मई 2023 को जिला चिकित्सालय जशपुर में थायरॉइड बीमारी से ग्रसित मरीजों को परीक्षण किया गया। सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. भूपेश भगत के द्वारा परीक्षण में थायराईड के 03 मरीजों का जिला चिकित्सालय में ऑपरेशन के लिए चिन्हांकित किया गया है और सर्जनी के पूर्ण की जाने वाली विभिन्न जांच पूर्ण कराने के लिए कहा गया है। पूर्व शिविर में उक्त मरीजों का घेंघा रोग सर्जरी के लिए चिन्हांकित किया गया था। मरीजों के लिए जांच एवं ईलाज निःशुल्क है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!