जशपुर जिले में डीसएबल्ड केन्द्र की हुई स्थापना : प्रशिक्षित एवं अन्य दिव्यांगजनों द्वारा इलेक्ट्रानिक सामान का किया जाता है असेम्बलिंग
May 29, 2023लगभग 7 लाख 50 हजार रुपये के उत्पादों का विक्रय किया जा चुका है
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
जिला प्रशासन के सहयोग एवं मार्गदर्शन में जिले डीसएबल्ड केन्द्र की स्थापना की गई है जिसमें मुख्यमत्री कौशल विकास योजना अन्तर्गत प्रशिक्षित एवं अन्य दिव्यांगजनों द्वारा इलेक्ट्रानिक सामान एल. ई. डी. लाईट, सोलर लालटेन, पावर बैंक, साउण्ड बाक्स आदि का असेम्बलिंग कार्य किया जाता है और इन सामानों को स्थानीय बाजार, प्रदर्शनी, शासकीय आयोजनों में विक्रय कर आर्थिक रूप से सुदृढ़ बन रहे हैं। अब तक डीसएबल्ड समूह के माध्यम से लगभग 7 लाख 50 हजार रुपये के उत्पादों का विक्रय किया जा चुका है।
कौशल विकास के सहायक संचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि डीसएबल्ड केन्द्र में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनाअन्तर्गत जिले के अन्य दिव्यांगों को भी प्रशिक्षण देकर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया जाएगा ।