पाकरगांव में स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति की बैठक हुई सम्पन्न : गर्भवती महिलाओं का शत प्रतिशत पंजीयन करने के दिए निर्देश
May 30, 2023छत्तीसगढ़ भगिनी प्रसूति सहायता योजना के बारे में दी गई जानकारी
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर
जशपुर : पत्थलगांव विकासखण्ड के ग्राम पाकरगांव में विगत दिवस ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्री सुकृत सिंह सिदार, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एस.लाल, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जेम्स मिंज, ग्राम पंचायत सरपंच, जनप्रतिनिधि, बीसी एमटी, मितानिन एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।
बैठक में गर्भवती महिलाओं का प्रथम तिमाही में ही पंजीयन, उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं की पहचान, चार बार ए.एन.सी जांच, सभी गर्भवती महिलाओं को आयरन, फोलिक एसिड एवं कैल्शियम टेबलेट का नियमित सेवन, नियमित टीकाकरण, कुष्ठ एवं टीवी खोज अभियान, शत प्रतिशत हाइड्रोसील, मोतियाबिंद स्क्रीनिंग, ऑपरेशन, एनीमिया, सिकलसेल नियंत्रण कार्यक्रम, डायरिया डिसेंट्री का नियंत्रण, सर्पदंश, खसरा, पीलिया के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान स्थानीय बैगा गुनिया के माध्यम से झाड़-फूंक ना कराने व तत्काल अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकीय इलाज हेतु निर्देशित किया गया। मलेरिया के रोक-थाम हेतु बरसात में पानी का जमा ना होने देना एवं मच्छरदानी का नियमित उपयोग हेतु सलाह दिया गया। छत्तीसगढ़ भगिनी प्रसूति सहायता योजना के संबंध में आम जनों को जानकारी देते हुए बताया गया कि योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राही को 20 हजार की राशि श्रम विभाग द्वारा प्रदान किया जाता है।