जशपुर : साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक संपन्न, समय सीमा के लंबित प्रकरणों को समय अवधि में निराकरण करने के दिये निर्देश
May 30, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
जिला पंचायत सीईओ जितेंद्र यादव ने आज कलेक्टोरेट सभा कक्ष में सप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। उन्होंने सभी विभाग के लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा किए तथा लंबित प्रकरणों को समय अवधि में निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य, शासन के फ्लैगशिप योजनाओं, आधार कार्ड अपडेशन सहित अन्य कार्यों की जानकारी ली। सीईओ ने सर्वेक्षण कार्य में त्रुटि के सुधार हेतु जनपद सीईओ एवं संबंधित कर्मचारी अधिकारियों को समय में पूर्ण करने कहा। उन्होंने गोधनी न्याय योजना सहित विभिन्न विभागों द्वारा संचालित शासन की महत्वपूर्ण फ्लैगशिप योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करने निर्देशित किया तथा आधार कार्ड अपडेशन में प्रगति लाने के लिए कहा है।
जिला पंचायत सीईओ जितेंद्र यादव ने जिले में आंगनबाड़ी का संचालन, किसान क्रेडिट कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति, पेंशन, राशन कार्ड, कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण, राजस्व प्रकरण सहित अन्य मामले को समय पर निराकरण करने कहा।इस दौरान डीएफओ श्री जितेंद्र यादव, अपर कलेक्टर श्री आईएल ठाकुर, एसडीएम एवं विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।सीईओ श्री यादव ने माननीय मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान की गई घोषणाओं के पूर्ण अपूर्ण कार्यों की जानकारी ली तथा शेष कार्यों को समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने दूरस्थ क्षेत्र में स्थित गांव में हितग्राहियों को राशन लेने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा।उन्होंने बिजली विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि बिजली आंधी तूफान के कारण बिजली प्रवाह बाधित होते हैं व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा है।