रात्रि में घर अंदर घुसकर चोरी करने वाले दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, थाना बलौदा पुलिस एवं गठित विशेष पुलिस टीम ने की संयुक्त कार्यवाही, आरोपियों को सक्ति से किया गया गिरफ्तार !

Advertisements
Advertisements

आरोपीगण के विरूद्ध 457,380,34 भादवि के अंतर्गत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर 70,000/- रुपया किया गया बरामद.

आरोपी नागेंद्र पटेल उर्फ नानू को पूर्व में 12 से अधिक चोरी के मामले में भेजा गया है जेल

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

बलौदा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी प्यारेलाल कुर्रे निवासी वार्ड क्रमांक 13 रसौटा द्वारा थाना बलौदा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि घटना दिनांक 10 मई 23 को रात्रि खाना खाकर अपने रूम में सो गए। दिनाँक 10-11 मई 2023 के मध्य कोई अज्ञात व्यक्ति इनके घर में रखे  चांदी का 02 नग पायल, करधन एवं विवो कंपनी का मोबाईल को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 167/23 धारा 457,380 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान चोरी गए मोबाईल नम्बर का साइबर सेल से मिली तकनीकी जानकारी के आधार पर तत्काल टीम गठित कर सक्ति रवाना किया गया, जहाँ आरोपी प्रेमसागर एवं नागेन्द्र कुमार पटेल को पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया। जो अपने मेमोरण्डम में ग्राम रसौटा में चोरी करना स्वीकार किये तथा समान को अपने घर में रखना बताये। आरोपी प्रेमसागर रैयदास से एक विवो कंपनी का मोबाईल कीमत 10,000/- रूपये एवं नगदी 2000/- रूपये तथा नागेन्द्र कुमार पटेल से एक जोड़ी चांदी का पायल, चांदी का करधन, नगदी रकम 2000/- रूपये तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल हीरो होण्डा मोटर सायकल क्रमांक सी.जी. 11 बी.ई. 9488 कुल जुमला कीमत 70,000/- रूपये जप्त किया गया।

आरोपी प्रेमसागर रैदास उम्र 25 वर्ष निवासी चांगोपारा वार्ड नं. 10 अखराभाठा थाना सक्ती जिला सक्ती एवं नागेन्द्र कुमार पटेल उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड नं. 04 राधाकृष्ण मंदिर के पास सक्ती जिला सक्ती को दिनांक 31 मई 2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

इस प्रकरण की कार्यवाही में उनिरीक्षक सुरेश ध्रुव, निरीक्षक गोपाल सतपथी, सहायक उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक मनोज तिग्गा, आरक्षक राजकुमार चंद्रा, आरक्षक विरेन्द्र टण्डन, सहायक उपनिरीक्षक कृष्णपाल सिंह कंवर, आरक्षक. जितेन्द्र कुर्रे, आरक्षक रामभरोस कश्यप एवं आरक्षक युवराज सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!