जशपुर जिले मे पदस्थ 2 आरक्षक अपने पद से हुये सेवानिवृत्त : प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा विदाई समारोह का आयोजन कर सम्मानित करते हुए दी गई भावभीनी विदाई

Advertisements
Advertisements

अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने पर इकाई में पदस्थ 2 आरक्षक अपने पद से हुये सेवानिवृत्त

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

इकाई में पदस्थ आरक्षक सुखदेव भगत एवं पंखरासियुस तिग्गा द्वारा 62 वर्ष की अधिवार्षिकी पूर्ण करने पर प्रभारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानू (भा.पु.से.) द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर में विदाई समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत्त हो रहे आरक्षकों को शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदाय कर उनके उज्जवल भविष्य एवं अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएँ देते हुए भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान आरक्षकों के परिजन भी उपस्थित थे।

सुखदेव भगत वर्ष 1986 में जिला मुरैना तत्कालीन अविभाजित मध्यप्रदेश राज्य में आरक्षक के पद पर नियुक्ति होने के पष्चात् बेसिक प्रषिक्षण पूर्ण कर वर्ष 1989 से 1993 तक नयागांव, ओक्षपुरा में पदस्थ रहे। वर्ष 1993 में स्थानांतरण पर जिला रायगढ़ आये व माह मई 1998 तक जिला रायगढ़ के थाना जषपुर, थाना सारंगढ़ में पदस्थ रहे, तत्पष्चात् फिर उप रक्षित केन्द्र जशपुर आये। वर्ष 1998 से 2000 तक जशपुर जिले के दुलदुला में पदस्थ रहे, तत्पष्चात् वर्ष 2008 से 2012 तक रक्षित केन्द्र, थाना कांसाबेल फिर 2012 से 2016 तक चैकी कोतबा, वर्ष 2016 से 2020 तक थाना कुनकुरी में तैनात रहे एवं वर्ष 2020 में थाना पत्थलगांव में लगभग 06 माह तक तैनात रहे। वर्तमान में वर्ष 2020 से आज दिनांक 31.05.2023 तक चौकी मनोरा में विगत 03 वर्ष से तैनात रहकर आज सेवानिवृत्त हुये। सुखदेव भगत का गृह ग्राम सरडीह थाना जशपुर है।

पंखरासियुस तिग्गा वर्ष 1986 में जिला शिवपुरी तत्कालीन अविभाजित मध्यप्रदेष राज्य में आरक्षक के पद पर नियुक्ति होने के पष्चात् बेसिक प्रषिक्षण पूर्ण कर वर्ष 1991 से 1995 तक दिनारा, वर्ष 1995 से 1997 तक थाना सतनवाड़ा में पदस्थ रहे। वर्ष 1997 में स्थानांतरण पर जिला रायगढ़ आये एवं लगभग 02 वर्ष तक तैनात रहे। वर्ष 1999 में जिला रायगढ़ से जिला कोरबा स्थानांतरण होने पर 01 वर्ष तक तैनात रहे। वर्ष 2000 में जिला कोरबा से पुनः जिला रायगढ़ में स्थानांतरण होने पर पुनः आमद आये। जिला रायगढ़ में लगभग 02 वर्ष तक तैनात रहे। वर्ष 2002 में जिला रायगढ़ से जिला जशपुर स्थानांतरण पर आमद आये। जिला जशपुर के चैकी आरा, रक्षित केन्द्र जशपुर, थाना तपकरा में पदस्थ रहे। वर्ष 2018 से आज दिनांक 31.05.2023 तक रक्षित केन्द्र में तैनात रहकर आज सेवानिवृत्त हुये। पंखरासियुस तिग्गा का गृह ग्राम कलिबा थाना नारायणपुर है।

विदाई समारोह में प्रभारी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर संदीप मित्तल, रक्षित निरीक्षक जशपुर विमलेष कुमार देवांगन, मुख्य लिपिक निरीक्षक(अ) सेलेस्टिन बड़ा, सहित जिला पुलिस कार्यालय के अधि0/कर्म0 उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!