हाईक के उद्देश्य को पूर्ण कर वापस लौटे जिले के स्काउटर गाइडर, मनाली हाईक कार्यक्रम में जिला जशपुर के सात स्काउटर गाइडर हुए सम्मिलित !

हाईक के उद्देश्य को पूर्ण कर वापस लौटे जिले के स्काउटर गाइडर, मनाली हाईक कार्यक्रम में जिला जशपुर के सात स्काउटर गाइडर हुए सम्मिलित !

May 31, 2023 Off By Samdarshi News

पंजाब और हिमाचल प्रदेश के अनेक शैक्षिक गतिविधियों का भ्रमण कर वहां के रहन-सहन व्यापार, संस्कृति, रिती-रिवाज से हुए परिचित

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर

जशपुर : भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छतीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर राज्य सचिव कैलाश सोनी के नेतृत्व में आयोजित मनाली हाईक कार्यक्रम में जिला के सात स्काउटर गाइडर सम्मिलित होकर पंजाब और हिमाचल प्रदेश के अनेक शैक्षिक गतिविधियों का भ्रमण कर वहां के रहन-सहन व्यापार, संस्कृति, रिती-रिवाज की जानकारी को अपने स्मृति पटल पर अंकित किए.

उन्होंने मनाली के प्रसिद्ध हडिम्बा देवी मंदिर जो महाकाव्य महाभारत के भीम की पत्नी हिडिम्बा देवी को समर्पित है. इस मंदिर में देवी के पद चिन्हों की पूजा की जाती है, क्योंकि इस मंदिर में देवी की कोई प्रतिमा स्थापित नहीं होती है, जिसकी महत्ता को स्काउटर गाइडर ने समझा। विश्व की सबसे लंबी सुरंग अटल टनल जो मनाली लेह राजमार्ग पर रोहतांग दर्रे के नीचे बनाई गई है, रोहतांग व शोलांग वेली में स्लेश, स्केटिंग, स्किंग बाल राइड, ट्यूब राइड, याक की सवारी, रेनडियर, डाग स्लेस, स्नो स्कूटर रायडिंग की सवारी का अनुभव किया और अपने जिले के स्काउट्स गाइड्स पहले इस प्रकार के साहसिक गतिविधियों में सम्मिलित करने का निर्णय लिया गया।

शिक्षा अधिकारी एन.के.सिन्हा जिला मुख्य आयुक्त हरिप्रसाद साय, जिला आयुक्त गाइड सरोज खलखो, जिला सचिव कल्पना टोप्पो, संयुक्त सचिव सरीन राज, जिला प़शिक्षण आयुक्त स्काउट फादर आनंद कुमार तिर्की, गाइड अनिता तिग्गा, जिला संगठन आयुक्त स्काउट टुमनू गोसाई के द्वारा हाईक में सम्मिलित स्काउटर गाइडर हेमंत कुमार पैंकरा,  राजकुमार पैंकरा, गाइडर प्रीति सुधा किस्पोट्टा (जिला संगठन आयुक्त गाइड), कुमारी वंदना पैंकरा, कुमारी दुरगेश्वरी पैंकरा, कुमारी प्रियंशी कुजूर, कुमारी जयकृति मिंज को हाईक के उद्देशयों को पूर्ण कर सकुशल वापसी के लिए सभी को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं एवं हार्दिक बधाई दिया गया।