जलदूत एप्प एंट्री में जशपुर राज्य में प्रथम

जलदूत एप्प एंट्री में जशपुर राज्य में प्रथम

May 31, 2023 Off By Samdarshi News

जलदूत एप्प के माध्यम से कुआं के जलस्तर के मापन का कार्य पूर्ण किया जाता है

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर रवि मित्तल के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्र यादव  के दिशा-निर्देष में जशपुर जिला जलदूत एप्प के माध्यम से कुआं के जलस्तर के मापन का कार्य सर्वप्रथम पूर्ण कर राज्य में प्रथम स्थान पर है।

जल संरक्षण, जल की उपलब्धता और आपूर्ति सुनिष्चित करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है, भू-जल निकासी के कारण भू-जलस्तर में लगातार कमी आ रही है इसके लिए यह महत्वपूर्ण हो जाता है कि हम सही योजना बनाकर भू-जल स्तर में सुधार करें। भू-जल स्तर के सुधार के लिए व्यापक आधार पर भू-जलस्तर की मौजूदा गहराई का व्यवस्थित माप अनिवार्य है, इसी आवश्यकता के पूर्ति हेतु पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार द्वारा जलदूत एप्प विकसित किया गया है। इस एप्प के द्वारा सभी ग्रामों के दो-तीन खुले कुओं के जल स्तर का मापन किया जाना है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्र यादव ने बताया कि जलदूत एप्प के माध्यम से कुआं के जलस्तर का मापन वर्ष में दो बार किया जाता है। विगत वर्ष माह अक्टूबर-नवम्बर में पोस्ट मानसून डाटा जलदूत एप्प के माध्यम से जिले के समस्त गांवो में अपलोड किया गया था, अभी प्री मानसून डाटा अपलोड किया गया है। जलदूत एप्प में मापन की डेटा प्रविष्ठि एप्प में उपलब्ध विशिष्ट प्रारूप अनुरूप किया गया है। एप्प के माध्यम से विगत वर्ष पोस्ट मानसून डाटा एंट्री के दौरान किये गये दो कुआं का अभी प्री मानसून एंट्री एवं एक नवीन कुआं के भू-स्तर से गहराई का मापन तकनीकी अमला एवं ग्राम रोजगार सहायको के माध्यम से एप्प में एंट्री किया गया है।

गौरतलब है कि विगत वर्ष जलदूत एप्प में पोस्ट मानसून डाटा प्रविष्टि में भी जशपुर जिला प्रथम था, इस वर्ष भी प्री मानसून डाटा प्रविष्टि में राज्य में प्रथम स्थान पर है।