विश्व तंबाकू दिवस पर निकली जागरूकता रैली, महापौर ने दिखाई रैली को हरी झण्डी, नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भी तम्बाकू के हानिकारक दुष्प्रभाव के बारे में दी गई जानकारी
May 31, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन एवं सीएमएचओ डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में आज राष्ट्रीय तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती जानकी काटजू ने जिला चिकित्सालय रायगढ़ से एनएसएस के छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई रैली को को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रैली विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां अविन्य युवा संगठन के माध्यम से रोको-टोको टीम द्वारा रायगढ़ रेलवे स्टेशन के समीप तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया। इस मौके पर तम्बाकू हमारे पर्यावरण के लिए खतरा विषय पर रैली एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। साथ ही नुक्कड़-नाटकों के माध्यम से जन-जागरूकता में तम्बाकू के प्रति बढ़ते हानिकारक दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई।
तम्बाकू निषेध हेतु नुक्कड़ नाटक के प्रदर्शन में जनसामान्य में जन जागरूकता फैलाई गई तथा जनता से अपील किया गया कि वे तम्बाकू से दूर रहे तथा इसके सेवन से बचें एवं अपने परिवार को स्वस्थ एवं सुरक्षित बनायें रखे। नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जनजागरूकता में तम्बाकू के प्रति बढ़ते हानिकारक दुष्प्रभावों में नियंत्रण कराया गया है एवं किरोड़ीमल शासकीय चिकित्सालय में आम नागरिकों के मध्य एक विशेष संदेश फैलाया गया तथा तम्बाकू के कोटपा एक्ट 2003 की धाराओं के तहत सभी अधिनियमों का पालन करते हुए तम्बाकू एवं सिगरेट की बिक्री तथा प्रचार-प्रसार पर नियंत्रण कराया गया है। उक्त कार्यक्रम में जिला नोडल अधिकारी डॉ.प्रदीप राठौर, डेंटल सर्जन डॉ.अरूणिमा चौहान, डॉ.मुस्तफा, श्रीमती उमा महंत मीडिया प्रभारी, सुश्री सीमा बरेठ प्रभारी एनटीसीपी व सुश्री दिव्या राजपूत डीएमसी रायगढ़ के सहयोग द्वारा किया गया।