जशपुर जिले में स्तनपान एवं पोषण विषय पर प्रगति के संबंध में आईआईटी बाम्बे के द्वारा बैठक आयोजित

जशपुर जिले में स्तनपान एवं पोषण विषय पर प्रगति के संबंध में आईआईटी बाम्बे के द्वारा बैठक आयोजित

June 1, 2023 Off By Samdarshi News

कुपोषित वाले बच्चों को गोद लेकर उनका ग्रोथ मॉनिटरिंग, स्तनपान के सुरक्षित तरीके, पोषण आहार के बारे में काउंसलिंग के निर्देश दिये

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जिले में कुपोषण दर को कम करने के लिये रतनपान एवं पोषण से संबंधित प्रशिक्षण विकासखण्डों के 150 प्रतिभागियों को विगत माह आईआईटी बाम्बे के द्वारा प्रदाय किया गया था। जिसके प्रगति के संबंध में 150 प्रतिभागियों की आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट स्थित मंत्रणा सभाकक्ष में कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें आईआईटी बाम्बे के विशेषज्ञों के द्वारा ऑनलाईन मोड़ से जुड़कर प्रगति की समीक्षा की गई। मुंबई के टीम द्वारा प्रगति के संबंध में प्रसन्नता जाहिर की गई।

कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने  बैठक में प्रतिभागियों को दस दिनों के भीतर 10 कुपोषित एवं आवश्यकता वाले बच्चों को गोद लेकर उनका ग्रोथ मॉनिटरिंग, स्तनपान के सुरक्षित तरीके, पोषण आहार के बारे में काउंसिलिंग के निर्देश दिये गये हैं। स्वास्थ्य तथा आईसीडीएस के विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों को गतिविधियों की सतत मॉनिटरिंग, समीक्षा एवं फॉलोअप हेतु निर्देशित किया है।