कुनकुरी नगर के करदाता कर सकेंगे घर बैठे करों का ऑनलाईन भुगतान, ऑनलाईन कर भुगतान प्रणाली प्रारंभ करने वाली प्रदेश में पहली नगर पंचायत बनी कुनकुरी, विधायक यूडी मिंज ने किया शुभारंभ

कुनकुरी नगर के करदाता कर सकेंगे घर बैठे करों का ऑनलाईन भुगतान, ऑनलाईन कर भुगतान प्रणाली प्रारंभ करने वाली प्रदेश में पहली नगर पंचायत बनी कुनकुरी, विधायक यूडी मिंज ने किया शुभारंभ

June 2, 2023 Off By Samdarshi News

ऑनलाईन कर भुगतान करने वाले प्रथम उपभोक्ता बने विष्णु सोनी

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कुनकुरी/जशपुर

कुनकुरी: नगर पंचायत कुनकुरी में आज शुक्रवार को करो के ऑनलाईन भुगतान प्रणाली की सुविधा से संबंधित व्यवस्था का शुभारंभ संसदीय सचिव व विधायक यूडी मिंज के मुख्य आतिथ्य में किया गया। शुभारंभ के इस अवसर पर नगर पंचायत के सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वप्रथम महात्मा गांधी के चित्र के समक्ष पूष्प अर्पण किया गया। तत्पश्चात् ऑनलाईन कर भुगतान हेतु क्यूआर कोड का अनावरण किया गया। कार्यक्रम में स्ट्रीट वेंडरों को वेंडर कार्ड का भी वितरण किया गया।

नगर पंचायत सीएमओ पुष्णा खलखो एवं मुख्य अतिथि यूडी मिंज द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि ऑन लाईन कर भुगतान की सुविधा देने वाली कुनकुरी नगर पंचायत छत्तीसगढ़ में पहली नगर पंचायत है। नगर पंचायत के निवासी इस प्रणाली के माध्यम से बिना नगर पंचायत आये ही अपने घर से ही करों का भुगतान ऑनलाईन प्रणाली से क्यू आर कोड के माध्यम से कर सकेंगें। इस व्यवस्था के शुभारंभ पर नगर के व्यवसायी विष्णु सोनी द्वारा क्यूआर कोड के माध्यम से प्रथम कर भुगतान किया गया।

कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का स्वागत पुष्पहार एवं पुष्पगुच्छ से किया गया। सर्वप्रथम इस प्रणाली के बारे में सीएमओ द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। जिसके उपरांत मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कुनकुरी नगरीय क्षेत्र में लगभग सौ करोड़ से अधिक राशि के किये जा रहे बड़े विकास कार्यो का विवरण देते हुए नया बस स्टैण्ड निर्माण, खेल मैदान उन्न्यन, मुक्तिधाम में निर्माण, छठ घाट एवं तालाब सफाई व सौदर्यीकरण, नवीन पेयजल योजना, हनुमान टेकरी में पार्क निर्माण, नगर की सिवरेज व्यवस्था आदि के संबंध में जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि ने प्रदेश सरकार, मुख्यमंत्री एवं विभागीय मंत्री महोदय के प्रति आभार प्रकट करते हुए नगर पंचायत परिवार एवं नगरवासियों को शुभकामनाएं दी गई।

इस अवसर पर आयोजित समारोह में नगर पंचाय अध्यक्ष अजेम टोप्पो, जनपद पंचायत अध्यक्ष अंजना मिंज, एचडीएफसी बैंक के मैनेजर मिथुन चक्रवर्ती, वरिष्ठ पत्रकार विष्णु नारायण जोशी, सुखदेव साय, प्रेम शंकर यादव, प्रदीप एक्का सरपंच गिनाबहार, नवरतन बंग, विनय तिर्की सरपंच रायकेरा नगर पंचायत के पार्षदगण एवं एल्डरमेन सहित नगर पंचायत परिवार उपस्थित रहा।