शादी का झांसा देकर लगातार पाँच वर्षों तक युवती का दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने बिलासपुर से किया गिरफ्तार, किया गया न्यायालय में पेश.

शादी का झांसा देकर लगातार पाँच वर्षों तक युवती का दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने बिलासपुर से किया गिरफ्तार, किया गया न्यायालय में पेश.

June 2, 2023 Off By Samdarshi News

आरोपी धरमपाल सिंह उर्फ विकास सिंह के विरूद्ध अपराध क्रमांक – 277/ 2023 धारा 376, 506 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध

घटना के बाद से शातिर आरोपी फरार होकर अपना ठिकाना बदलकर कर पुलिस को कर रहा था गुमराह

नाम आरोपी – धरमपाल सिंह उर्फ विकास सिंह पिता यज्ञ नारायण सिंह, उम्र 34 वर्ष, निवासी-आश्रय परिसर वार्ड क्रमांक- 11 सिरगिट्टी थाना – सिरगिट्टी, जिला- बिलासपुर (छ.ग.)

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा  

कोरबा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 27 अप्रैल 2023 को युवती ने थाना कोतवाली उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि धरमपाल सिंह उर्फ विकास सिंह नामक युवक तुमसे शादी करूंगा कहकर वर्ष 2018 से मुझे जान से मारने की धमकी देते हुये जबरन मेरे साथ बलात्कार किया है, जिसकी रिपोर्ट पर थाना कोतवाली कोरबा में अपराध क्रमांक – 277 / 2023 धारा – 376, 506 भा.द.वि. का अपराध दर्ज किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुये घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक महोदय यू उदय किरण को अवगत कराया गया, पुलिस अधीक्षक ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए। घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्वदीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन पर नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार आरोपी की पता तलाश की जा रही थी। शातिर आरोपी पुलिस से बचने के लिये लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था। पुलिस द्वारा आरोपी की पता तलाश हेतु मुखबीर तैनात किया गया था।

दिनांक 31 मई 2023 को मुखबीर के माध्यम से सूचना मिली कि आरोपी धरमपाल सिंह उर्फ विकास सिंह सिरगिट्टी, बिलासपुर में है, इस सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम रवाना किया गया, पुलिस टीम द्वारा आरोपी धरमपाल सिंह उर्फ विकास सिंह पिता यज्ञ नारायण सिंह को सिरगिट्टी, जिला – बिलासपुर से घेरा बंदी कर पकड़े, जिससे पूछताछ करने पर अपना अपराध स्वीकार करने पर विधिवत हिरासत में लेकर थाना कोतवाली कोरबा लाया गया। जहां आरोपी को दिनांक 01 जून 2023 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।

इस प्रकरण की कार्यवाही में नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में सहायक निरीक्षक साहूकार खांडेकर व आरक्षक सुरेश ध्रुव की सराहनीय भूमिका रही ।