परदेशी चंद्रा गोबर बिक्री के पैसे से गाय खरीदकर विकसित कर रहें है अपनी डेयरी

परदेशी चंद्रा गोबर बिक्री के पैसे से गाय खरीदकर विकसित कर रहें है अपनी डेयरी

June 4, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सारंगढ़ बिलाईगढ़

राज्य सरकार द्वारा गोठानो में गोबर खरीदी की जा रही है। गोबर 2 रुपए प्रति किलो भुगतान किया जा रहा है। ऐसे में किसान और पशुपालक गोबर के इस पैसे से घर का रोजमर्रा खर्च, बच्चों के स्कूली फीस आदि का निर्वहन करते हैं।

सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम खूड़बेना के पशुपालक परदेशी लाल चंद्रा के निजी डेयरी में 5 गाय खरीदकर दूध का व्यापार करते हैं। राज्य सरकार द्वारा गोठानों में गोबर बिक्री से इनको लगभग 2 लाख रूपए की आमदनी हुई है। इन पैसों से घर परिवार के खर्च के बाद इन्होंने आमदनी से डेयरी के लिए नित गाय खरीदकर बढ़ाया है। अभी तक 5 गाय खरीद चुके हैं। वर्तमान में इनके पास 12 गाय है। राज्य शासन की महत्वाकांक्षी सुराजी योजना से किसानों और पशुपालकों के व्यक्तिगत जिंदगी में भी उन्नति हुई है।  उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021 में पशुधन विकास विभाग द्वारा कोसीर में आयोजित पशु मेला में परदेशी लाल चंद्रा को जर्सी, साहीवाल, और एचएफ विदेशी नस्ल के दुधारू गाय के रखरखाव और 22 से 24 लीटर दूध उत्पादन के लिए जिला स्तर पर पुरस्कार दिया गया था। परदेशी लाल चंद्रा राज्य सरकार की सुराजी योजना से खुश हैं।