हत्या के मामले में सरगुजा पुलिस को मिली सफलता, घटना कारित करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टांगी की गई बरामद, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.
June 4, 2023पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में थाना दरिमा पुलिस ने की त्वरित कार्यवाही
आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 58/23 धारा 302 भा.द.वि. पंजीबद्ध
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, सरगुजा
अंबिकापुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि घटना दिनांक 2 जून 23 के रात्रि में मृतक उर्मिला दास खाना खाकर अपने खटिया में सो रहा था, उसी समय मृतक का छोटा भाई नवीन दास लोहे की टांगिया से मृतक पर प्राणघातक हमला कर गंभीर चोट पहुंचाकर मृतक उर्मिला दास की हत्या कारित कर दिया। मामले में जिला अस्पताल से मर्ग डायरी प्राप्त होने के पश्चात मर्ग जांच पर अपराध घटित होना पाए जाने पर अपराध क्रमांक 58/23 धारा 302 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया।
मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुनील शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन में आरोपी की तत्काल गिरफ़्तारी हेतु संयुक्त पुलिस टीम का गठन कर त्वरित कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) के नेतृत्व में थाना प्रभारी दरिमा एवं पुलिस टीम द्वारा मामले में आरोपी की पतासाजी एवं विवेचना की जा रही थी।
पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया, जो आरोपी अपना नाम नवीन दास आत्मज स्व.बलीराम दास उम्र 36 वर्ष साकिन कंठी दरिमा का होना बताया। आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर हत्या कारित करने की घटना करना स्वीकार किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं। इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी दरिमा निरीक्षक जॉन प्रदीप लकड़ा, सहायक उपनिरीक्षक राकेश मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक बैजनाथ लकड़ा, आरक्षक अभय चौबे, आरक्षक विवेक राय, आरक्षक संजय राज, नगर सैनिक ओमप्रकाश सम्मिलित रहे।