विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में पर्यावरण विभाग बनारस द्वारा हिंदू यूनिवर्सिटी कैपस में लगाए 1000 पौधे, पहली बार हुई ड्रोन से सिंचाई

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ डेस्क,

विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष एवं गंगा हरीतिमा अभियान के ब्रांड अम्बेसडर अनिल कुमार सिंह के अगुवाई मे पर्यावरण धारणी संस्थान के कैम्पस में बन विभाग,95 बटालियन सी आर पी एफ, एवं एन सी सी, एन एस एस, पर्यावरण विभाग के शोध क्षात्रो सृजन सामाजिक विकास न्यास के सदस्यों के साथ हुआ पौध रोपण एवं ड्रोन द्वारा पौधो की सिंचाई एवं पर्यावरण विभाग के हाल में  संगोष्ठी जिसके मुख्य अतिथि माननीय विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि अनिल कुमार बृक्ष कमान्डेट 95 बटालियन सी आर पी एफ एवं  आई एफ एस संजीव सिहं डी एफ ओ वाराणसी, अध्यता पर्यावरण विभाग के डायरेक्टर प्रो एस रघुवंशी ने किया।

मुख्य अतिथि ने पर्यावरण संरक्षण पर अपने उद्बोधन मे कहा पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण से मुक्ति पाने हेतु सभी को पौध रोपण करना होगा तभी ग्लोबल वार्मिगं से बचा जा सकता है, विशिष्ट अतिथि कमान्डेट अनिल कुमार बृक्ष ने पर्यावरण के  महत्व पर प्रकाश डाला, डी एफ ओ वाराणसी संजीव सिहं ने बृक्षा रोपण के जैपनीज पद्धति पर विशेष प्रकाश डालते हुए कहा पर्यावरण संरक्षण हेतु मै सदैव आप सभी के साथ हूं। पर्यावरणविद अनिल कुमार सिंह सभी को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, एवं जल संरक्षण की शपथ दिलाकर कुशल संचालन किया, प्रो.एस रघुवंशी जी ने अपने अध्यक्षी उद्बोधन में पर्यावरण संरक्षण मे मिशाल कायम करने की जरुरत है बताते हुए सभी को धन्यवाद दिया।

इस कार्यक्रम में 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के उमाकांत ओझा उप कमांडेंट, निरीक्षक विकास तिवारी एवं प्रवीण सिंह ने पूरी टीम के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाई साथ साथ प्रोफेसर आरके मल, एनएसएस के समन्वय  प्रोफ़ेसर बाला लखेंद्र एनसीसी के सूबेदार मनोज कुमार नाथ रेंजर दिवाकर दुबे  वन विभाग ने अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!