जशपुर जिले में आयुर्वेद दवाईयों से लोगों को मिल रही गंभीर बीमारी से निजात, सियान जतन क्लीनिक योजना के अन्तर्गत वृद्ध व्यक्तियों का प्रत्येक गुरूवार को निःशुल्क उपचार की सुविधा

Advertisements
Advertisements

एक सप्ताह में 2218 रोगियों को निःशुल्क उपचार कर औषधि वितरण  किया गया

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

शासन की आयुष पद्धति का लाभ लोगों को मिल रहा है। जिससे लोग आयुर्वेद दवाईयों का उपयोग कर स्वस्थ हो रहें है और काफी खुश है। जिला जशपुर में आयुष विभाग के अंतर्गत कुल 58 संस्थायें  जैसे-आयुष पॉलीक्लीनिक आयुवेग स्पेशलाइज्ड थेरेपी सेंटर, आयुर्वेद ,होम्योपैथी औषधालय, सीएचसी,पीएचसी में आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी संस्था संचालित है और आयुर्वेद दवाईयों से लोगों को मिल रहा गंभीर बीमारी से निजात मिल रहा है।

जिला आयुर्वेद कार्यालय जशपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 जून .2023 से 9 जून 2023 तक कुल 2218 रोगियों को औषधि वितरण कर निःशुल्क उपचार किया गया साथ ही पंचकर्म किया गया जिसमे नाड़ी स्वेद, सर्वांग स्वेद, नस्य एवं शिरो धारा के द्वारा कुल-43 रोगियों की जांच कर उपचार किया गया। विभाग द्वारा मुख्य रूप से जीर्ण वात व्याधि, ज्वर, संधिवात, त्वक विकार पाददाह गृध्रासी, जीर्ण श्वास रोग, दौर्बल्यता, जीर्ण काश रोग एवं उदर रोग की ईलाज किया गया है ।

जिले में कुल 03 आयुष हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर संचालित है।  आयुष हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटरों के द्वारा ग्रामीण जनों की बाडियों में मुनगा रोपण तथा अन्य औषधीय पौधों जैसे- आंवला, तुलसी, हल्दी, गुडूची, नीम, करंज इत्यादि पौधों को ग्रामीण जनों की सहायता से अधिक से अधिक संख्या में रोपण किये जाने हेतु प्रेरित करने के साथ ही रोगों के उपचार में उपयोग के लिए जागरूक किया जा रहा है। आयुष विभाग के द्वारा सियान जतन क्लीनिक योजना के तहत् वृद्ध व्यक्तियों ( 60 वर्ष से अधिक) का प्रत्येक गुरूवार को निःशुल्क पंजीयन, उपचार, औषधि वितरण के साथ आवश्यक वृद्धजन को पंचकर्म की सुविधा दी जा रही है। पंचकर्म चिकित्सा की सुविधा आयुष पॉलीक्लीनिक, आयुषविंग एवं थेरेपी सेंटर में दी जा रही है।इसके साथ ही सूचना, शिक्षा एवं संचार  के माध्यम से पाम्पलेट द्वारा भी लोगो को अधिक संख्या में आयुष चिकित्सा पद्धति द्वारा उपचार हेतु सफलता पूर्वक जागरूक किया जा रहा है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!