यातायात पुलिस जशपुर, परिवहन विभाग और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में चलने वाले स्कूली वाहनों के दस्तावेजों, फिटनेस एवं वाहन चालकों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु किया गया शिविर का आयोजन.

Advertisements
Advertisements

आठ बसों में खामियाँ पाए जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत चालान कर 11,600/- का समंन शुल्क किया गया वसूल

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर

जशपुर : पुलिस महानिरीक्षक श्री राम गोपाल गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक श्री बीपी राजभानु के दिशा-निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप, यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक श्री विमलेश देवांगन के मार्गदर्शन पर सहायक उपनिरीक्षक सुनेश्वर साय पैंकरा के नेतृत्व में यातायात पुलिस जशपुर, परिवहन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग ने संयुक्त रूप से पुलिस ग्राउंड जशपुर में स्कूल बस जांच शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन के प्रथम चरण में जिले के 33 स्कूली बसों का जांच किया गया, इस जांच में 08 बसों में खामियों पर मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत चालान कर 11,600/- का समंन शुल्क वसूल किया गया।

वाहन जांच शिविर का उद्देश्य छात्र-छात्राओं का सुरक्षित परिवहन है। जांच शिविर के दौरान वाहनों का रजिस्ट्रेशन, परमिट, फिटनेस, बीमा, पीयूसी, रोड टैक्स, वाहन चालक का लाइसेंस चेक किया गया। इसके अलावा वाहन चालकों को यातायात नियमों एवं संकेतों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए वाहन चालन के दौरान लापरवाही ना करने, कंडक्टर के द्वारा दरवाजे पर खड़ा ना रहने, स्कूल बच्चों को सुरक्षित चढ़ाने एवं किसी भी प्रकार का नशीली पदार्थ का सेवन ना करने के लिए समझाईश भी दिया गया।

वाहन परीक्षण के दौरान जिला परिवहन अधिकारी जशपुर श्री विजय कुमार निकुंज, गिरीश चंद्र इंद्रवाल डाटा एंट्री ऑपरेटर, मनोज मिश्रा एवं यातायात पुलिस जशपुर से सहायक उपनिरीक्षक सुनेश्वर साय पैंकरा, प्रधान आरक्षक संजय निकुंज, आरक्षक ओबेद मिंज, सोहन साय पैंकरा, सैनिक क्लेमेंट लकड़ा द्वारा दस्तावेज जांच की गई। जांच शिविर में जिला चिकित्सालय जशपुर के डॉक्टर नरेंद्र कुमार राम मेडिकल ऑफिसर, श्रीमती सविता मिश्रा नेत्र सहायक अधिकारी, संजयोती मिंज स्टाफ नर्स, कृतिका मिश्रा सक्षम सदस्य, युवराज सिंह वार्ड बॉय के द्वारा चालक परिचालक का नेत्र, बीपी, शुगर का परीक्षण किया गया।

पुलिस लाइन वाहन शाखा के चालक प्रधान आरक्षक पुरुषोत्तम पैकरा चालक आरक्षक संजीवन एक्का के द्वारा बसों का हेड लाइट, ब्रेक लाइट, मीटर स्टेरिंग की स्थिति, टायर की स्थिति, क्लच, एक्सीलेटर, सीट की स्थिति, हार्न की स्थिति वाहन के आगे पीछे रिफ्लेक्टर लगा है कि नहीं, चेक किया गया।

अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा नगर सेना जशपुर से सैनिक विद्याधर यादव, जय रोशन टोप्पो, गजराज साहू के द्वारा गाड़ियों में आग लगने पर बचाव के उपाय के बारे में बताया गया। चेकिंग के क्रम में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार जैसे वाहन में जीपीएस, सीसीटीवी कैमरा, स्पीड गवर्नर, प्रेशर हॉर्न, आपातकालीन खिड़की, स्कूल का नाम, टेलीफोन नंबर, चालक का मोबाइल नंबर, फर्स्ट एड किट, अग्निशमन यंत्र, स्कूल बस के आगे पीछे स्कूल बस लिखा है कि नहीं आदि चेक किया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!