अपेक्स बैंक अध्यक्ष ने किया जशपुर अपेक्स बैंक शाखा भवन का भूमिपूजन

Advertisements
Advertisements

सहकारी समितियों के माध्यम से राजीव गांधी किसान न्याय योजना तथा गोधन न्याय की राशि का भुगतान  किसानों के खाते में नियमित रूप से अंतरण किया जा रहा है- बैजनाथ चन्द्राकर

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर के मुख्य आतिथ्य तथा उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ रविन्द्र सिंह भाटिया के विशिष्ट आतिथ्य में जशपुर अपेक्स बैंक शाखा भवन का भूमिपूजन  किया गया।

छत्तीसगढ़ शासन केअपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार का सहकारी समितियों तथा सहकारी बैंकों पर बहुत भरोसा है। राज्य सरकार ने वादा निभाते हुए किसानों का कृषि ऋण माफ किये। किसानों से 2500 रुपये प्रति किवंटल पर धान खरीदी किये। वर्ष 2022-23 में रिकार्ड मात्रा 107 लाख मेट्रिक टन धान खरीदी किया गया। किसानों, गौपालकों, भूमिहीन खेतीहर मजदूरों, आदिवासियो के साथ न्याय हो सके इसके लिए राजीव गांधी न्याय योजना लागू  किया गया। छत्तीसगढ़ बनने के बाद पहली बार भूपेश सरकार द्वारा  समितियो का पुनर्गठन कर 725 नवीन समितियां बनाई गई। जिसके लिए  गोदाम सह कार्यालय निर्माण के लिए राशि स्वीकृति  की गई। इन समितियों के नव नियुक्त अध्यक्षगणो को अपेक्स बैक के प्रशिक्षण संस्थान द्वारा लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है।  सहकारी समितियों के माध्यम से राजीव गांधी किसान न्याय योजना तथा गोधन न्याय की राशि का भुगतान  किसानों के खाते में  नियमित रूप से अंतरण किया जा रहा है।  छत्तीसगढ़ सरकार की धान उपार्जन की नीतियो के बेहतर व प्रभावी क्रियान्वयन से समितियां में इस साल जीरो शार्टेज में आई।  न्याय योजना के तहत किसानों को खरीफ फसल के लिए राशि रुपये 9000 कृषि अनुदान सहायता दी जा रही है । इन व्यवहारिक नीतियों से छत्तीसगढ़ के गाँव, गरीब और किसान समृद्ध हुआ। सोसाइटियां मजबूत हुई। गोठानो में विविध प्रकार के रोजगार मूलक मल्टीयूटीलिटी सेंटर के रूप में कार्य किये जा रहे है। इससे ग्रामीण महिलाएँ आत्म निर्भर हो रही है। 

भूमिपूजन समारोह में अपेक्स बैंक डीजीएम भूपेश चंद्रवंशी,  प्रबंधक अभिषेक तिवारी  शाखा प्रबंधक जशपुर रामकुमार यादव,  शाखा प्रबंधक कुनकुरी ए किंडो, मुख्य पर्यवेक्षक व नोडल अधिकारी ए के आजाद, लेखा अधिकारी प्रभाकर कांत यादव तथा बड़ी संख्या में सहकारी समिति के अध्यक्षगण तथा किसान मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!