यातायात पुलिस जशपुर द्वारा शहर में मॉडिफाईड दोपहिया वाहन चालकों के विरुद्ध की गई चालानी कार्यवाही.

Advertisements
Advertisements

न्यायालय द्वारा 5000/- रुपए का अर्थदंड किया गया वसूल

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर

जशपुर : पुलिस महानिरीक्षक श्री राम गोपाल गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानु के दिशा-निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप के मार्गदर्शन पर यातायात प्रभारी विमलेश देवांगन रक्षित निरीक्षक के नेतृत्व में आज दिनांक 11 जून 2023 दिन मंगलवार को यातायात पुलिस जशपुर द्वारा शहर में तेज गति, मॉडिफाई वाहन चालकों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही किया गया। इस दौरान एक मॉडिफाई मोटरसाइकल को जप्त कर किया गया जिसे आज दिनांक 13 जून 2013 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा 5000/- रुपए का अर्थदंड वसूल किया गया।

प्रकरण से संबंधित मॉडिफाइड वाहन चालक जसपुर जिला पुलिस बल के एक जवान का पुत्र है, फिर भी यातायात प्रभारी द्वारा नियमों की अनदेखी ना करते हुए विधिवत कार्रवाई करते हुए वाहन चालक को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस अभियान में यातायात प्रभारी विमलेश देवांगन, सहायक उपनिरीक्षक सुनेश्वर साय पैंकरा, प्रधान आरक्षक संजय निकुंज एवं अन्य यातायात स्टाफ का विशेष योगदान रहा‌

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!