कुष्ठ खोज एवं राष्ट्रीय ज्योति नेत्र अभियान का हुआ शुभारंभ

June 15, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़

नगर निगम महापौर श्रीमती जानकी काटजू के मुख्य आतिथ्य में आज शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कुष्ठ खोज एवं राष्ट्रीय ज्योति नेत्र अभियान के उद्घाटन का शुभारंभ किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर एवं डॉ.टी.जी.कुलवेदी नोडल अधिकारी ने अभियान के गतिविधियों के बारें में अवगत करते हुए बताया कि अभियान 15 जून 2023 से 10 जुलाई तक राज्य के जिलो एवं विकासखंडो में आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत घर-घर जाकर कुष्ठ रोग के आधार पर संभावित संदेहास्पद मरीजों की पहचान की जाएगी। मितानिन के कार्य की निगरानी मितानिन प्रशिक्षण एवं ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरूष द्वारा की जायेगी। नेत्ररोग विषेषज्ञ डॉ.मीना पटेल द्वारा व डॉ आर.एम.मेश्राम ने जिले में अब तक कुल मोतियाबिंद आपरेशन 6345 किया है, जिसमें डॉ.मीना पटेल द्वारा 2677 व डॉ आर.एम.मेश्रााम द्वारा 1124 मोतियाबिंद आपरेशन किया है और छत्तीसगढ़ राज्य में रायगढ़ जिले ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है।