24 घंटे के भीतर एसीबी कम्पनी के यार्ड से चोरी करने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का माल भी बरामद, अपराध में प्रयुक्त बोलेरो कैम्पर वाहन भी जप्त

Advertisements
Advertisements

नाम व पता आरोपीगण

 01. फिरत राम रोहिदास उर्फ लिटी पिता महेत्तरराम रोहिदास उम्र 21 वर्ष सा० दादरखुर्द जनकपुरी मोहल्ला चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा

02. कृष्ण कुमार यादव पिता गोपीराम यादव उम्र 35 वर्ष सा० दादरखुर्द जनकपुरी मोहल्ला चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा

03. रामकुमार गढ़वाल पिता संतलाल गढ़वाल उम्र 22 वर्ष सा० दादरखुर्द जनकपुरी मोहल्ला चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

प्रार्थी संजय शुक्ला पिता स्व० विजय शंकर शुक्ला उम्र 62 वर्ष सा० 32/250 सी०एम० हाउस के पास सिविल लाईन रायपुर थाना सिविल लाईन जिला रायपुर हा०मु० अमरैय्यापारा हर्ष शर्मा का किराये का मकान चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा का चौकी उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि दिनांक 14.06.2023 रात 11.00 बजे के आसपास गार्ड रामदेव फोन कर बताया कि 3 अज्ञात लड़के कार्यालय परिसर में रात 10.00 बजे के आसपास घुसे और रात 11.00 बजे के मध्य में यहां से कनवेयर बेल्ट का ब्रेकेट को चोरी कर ले गये हैं का रिपोर्ट दर्ज कराया है जो प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है। प्रकरण के गंभीरता को श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री यु०उदय किरण भापुसे, श्रीमान् अति० पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक वर्मा रा०पु०से०, श्रीमान् नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री विश्वदीपक त्रिपाठी रा०पु० से० को अवगत कराकर दिशा निर्देश प्राप्त कर निरीक्षक रूपक शर्मा थाना प्रभारी कोतवाली के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक प्रेमचंद साहू के नेत्तृव में पुलिस टीम का गठन कर आरोपी पतासाजी हेतु रवाना किया गया। दौरान विवेचना एवं संकलित साक्ष्य के आधार पर आरोपी फिरत राम रोहिदास उर्फ लिटी, कृष्ण कुमार यादव एवं रामकुमार गढ़वाल के पृथक-पृथक मेमोरेण्डम कथनानुसार चोरी गये मशरूका 22 नग कन्वेयर बेल्ट का ब्रेकेट कीमती करीबन 50,000 रूपये एवं अपराध में प्रयुक्त वाहन बोलेरो कैम्पर वाहन क्रमांक बी0आर0-07, जी0ए0-0159 कीमती करीबन 4,00,000 रूपये कुल मशरूका 4,50,000 रूपये को तीनो से जुमलात समक्ष गवाहान के जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपीयान के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से धारा सदर में विधिवत् गिर० कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।

उपरोक्त कार्यवाही में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रूपक शर्मा ,  चौकी प्रभारी प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में, प्र0आर0 अवधेश यादव, संतोष तिवारी, आरक्षक संजय रात्रे, अशोक पाटले, सैनिक राजेश कुमार दुबे की कायर्वाही सराहनीय रही।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!