बच्चों के स्कील डेव्हलपमेंट के उद्देश्य से रक्षित आरक्षी केन्द्र जशपुर में आयोजित समर कैंप का समारोहपूर्वक किया गया समापन, समर कैंप में लगभग 150 बच्चों को विषय विशेषज्ञों द्वारा किया गया प्रशिक्षित !
June 17, 2023समापन समारोह में सभी बच्चों एवं शिक्षकों को प्रशस्ति-पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर किया गया सम्मानित.
बच्चों को सिंगिंग, म्यूजिक, हैंडराईटिंग, ड्राईंग, अंग्रेजी स्पोकन, कविता, वेस्ट मटेरियल से सामान बनाना जैसे स्कील (Skill) की विशेषताओं से कराया गया अवगत.
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर
जशपुर : पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला जशपुर श्री डी.रविशंकर (आई.पी.एस.) के मंशानुरूप एवं उनके दिशा-निर्देशन पर बच्चों के स्किल डेव्हलपमेंट (Skill Devlopment ) के उद्देश्य से रक्षित आरक्षी केन्द्र जशपुर में दिनांक 15 मई 2023 से 15 जून 2023 तक समर कैंप आयोजित किया गया। इस समर कैंप में पुलिस विभाग सहित अन्य लगभग 150 बच्चे सम्मिलित हुये थे। उपस्थित बच्चों को विभिन्न प्रशिक्षकों द्वारा सिंगिंग, म्यूजिक, हैंडराईटिंग, ड्राईंग, अंग्रेजी स्पोकन, कविता, वेस्ट मटेरियल से सामान बनाना, आर्ट एंड क्राफ्ट जैसे स्किल की जानकारी दी गई साथ ही आत्मरक्षा की दृष्टि से ताईक्वांडो के बारे में भी प्रति दिवस अवगत कराया गया।
लगभग एक माह चले इस समर कैंप का दिनांक 16 जून 2023 को समारोहपूर्वक समापन किया गया, जिसमें पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी. रविशंकर (आई.पी.एस.) द्वारा उपस्थित बच्चों एवं उनके परिजनों को सम्बोधित करते हुये कहा कि सीखने में हमेशा आगे रहना चाहिये, आगे बढ़ने के लिये हमेशा प्रयत्नशील रहना चाहिये। छोटे-छोटे बच्चों का विभिन्न विषयों में परफार्मेंस देखकर वे अत्यंत प्रभावित हुये एवं उनका उत्साहवर्धन करते हुये उन्हें शुभकामनायें दी। बच्चों को अपनी कुशलता को और उन्नत करने हेतु प्रेरित किया। बच्चों को सबसे ज्यादा अपने अध्ययन एवं शिक्षा पर ध्यान देने हेतु कहा। शिक्षा से ही व्यक्ति की पहचान होती है, समाज में उसका सम्मान होता है।” कार्यक्रम के अंतिम में सभी बच्चों एवं शिक्षकों को प्रशस्ति-पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समापन पर आयोजित इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री उमेश कुमार कश्यप, प्रशिक्षु डीएसपी श्री भानूप्रताप चंद्राकर, रक्षित निरीक्षक श्री विमलेश कुमार देवांगन, शिक्षकगण सहित बच्चों के परिजन उपस्थित रहे।