पुलिस ने ‘जन चौपाल’ लगाकर अपराध से बचाव की दी जानकारी, धोखाधड़ी से बचाव को लेकर नागरिकों को किया गया जागरूक, महिला सुरक्षा के लिए अत्यंत उपयोगी ‘अभिव्यक्ति ऐप’ के बारे में कराया गया अवगत.

June 17, 2023 Off By Samdarshi News

महिला सुरक्षा एवं ठगी से सावधान रहने किया गया विशेष रूप से सजग

अवैध कार्यो की सूचना पुलिस को देने की अपील की

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, सूरजपुर

सूरजपुर : पुलिस अधीक्षक श्री आई कल्याण एलिसेला के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने, नागरिकों की समस्या-शिकायतों का मौके पर ही निराकरण करने पुलिस जन चौपाल व चलित थाना लगाने, ठगी से बचाव के लिए जागरूक करने तथा महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए अभिव्यक्ति ऐप के बारे में महिलाओं को अवगत कराते हुए ऐप के इस्तेमाल को लेकर जागरूक करने के निर्देश जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को दिए थे। निर्देश के परिपालन में पुलिस चौकी तारा के द्वारा ग्राम तारा में पुलिस जन चौपाल का आयोजन कर जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में आमजनता की शिकायतों का सुनकर मौके पर ही निराकरण किया गया।

महिला सुरक्षा एवं ठगी से सावधान रहने किया गया जागरूक

चौपाल में पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को कानून की जानकारी देते हुए अपराध से बचने की समझाईश दी। वर्तमान दौर में किए जा रहे फ्राड जिनमें बैंक एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने तथा बैंक का अधिकारी अथवा कर्मचारी बनकर मोबाइल से आधार कार्ड एवं एटीएम कार्ड की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर बैंक खातों से रकम पार करने की घटित हो रही घटनाओं की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को देते हुए, ठगी का शिकार होने से बचने की सलाह दी। इसी क्रम में सोने के जेवरात डबल करने के नाम पर की जा रही ठगी की जानकारी भी ग्रामीणों को दी साथ ही ग्रामीणों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उसका पालन करने की अपील की। साईबर अपराध, महिलाओं की सुरक्षा के लिए बने कानूनों, प्राकृतिक आपदा के मामले में राहत राशि सहित विधिक जानकारियों से अवगत कराते हुए कहा कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है। महिला सुरक्षा के लिए अत्यंत उपयोगी अभिव्यक्ति ऐप के बारे में अवगत कराया गया। इसी क्रम में नशा न करने की समझाईश देते हुए नशे से होने वाली आर्थिक, सामाजिक एवं शारीरिक हानियों के बारे में अवगत कराया एवं साईबर प्रहरी कार्यक्रम से जुड़ने हेतु ग्रामवासियों को प्रोत्साहित किया।

अवैध कार्यो की सूचना पुलिस को देने की अपील

पुलिस ने जन चौपाल के दौरान ग्रामीणों को अवैध कारोबार, नशे के धंधे में लिप्त लोगों, जुआ खेलने वालों की सूचना देने की अपील किया ताकि उनके विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही की जा सके। यातायात नियमों की जानकारी देकर उसका पालन करने, घटना-दुर्घटना की सूचना फौरन देने, सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद कर गुड सेमेटेरियन बनते हुए उन्हें तत्काल नजदीक के अस्पताल ले जाने की समझाईश भी दी गई।