अवैध शराब के विरुद्ध जिला पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा विशेष अभियान के अंतर्गत की  गई कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

Advertisements
Advertisements

जुमला आरोपियों से जप्त कच्ची महुआ शराब कुल 161 लीटर  एवं 02 नग मोटर सायकल

विशेष अभियान के तहत संयुक्त टीम के द्वारा 3150 किलोग्राम महुआ लहान किया गया है नष्ट

आरोपी – (01) जनक राम  के कब्जे से 06 सफेद रंग के जेरीकेन 20-20 लीटर वाली में 120 लीटर कच्ची महुआ एवं एक  होंडा लियो मोटर साइकिल को बरामद किया गया, (02) अजय कुमार के कब्जे से एक सफेद रंग के 20 लीटर वाली प्लास्टिक एल्केन में भरा 20 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं एक 10 लीटर वाली क्षमता जैरी कैन में 10 लीटर कच्ची महुआ शराब कुल 30 लीटर एवं एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है, (03) दल्लू के कब्जे से एक 20 लीटर वाली जैरी कैन में करीब 11 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया।       

आरोपियों (01) जनक राम, (02) अजय कुमार, (03) दल्लू , सभी निवासी ग्राम राहौद के विरूद्ध धारा 34(2) 59क आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड हेतु भेजा गया न्यायालय.

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 17 जून 2023 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम राहौद में जनक राम, अजय कुमार और  दल्लू के द्वारा  अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री की जा रही हैं। जिसकी सूचना पर विशेष टीम आबकारी एवं शिवरीनारायण पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही कर आरोपी जनक राम के कब्जे से 120 लीटर कच्ची महुआ, एक होंडा लीवो मोटरसाइकिल एवं आरोपी अजय कुमार के कब्जे से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं एक हीरो स्प्लेंडर मोटर साइकिल को जप्त कर बरामद किया गया। जिस पर आरोपी जनक राम एवं अजय कुमार के विरुद्ध थाना शिवरीनारायण में अपराध कमांक 271/ 23 एवं 272/23 धारा 34(2) 59क आबकारी एक्ट पंजीबद्ध, किया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। आरोपी दल्लू साकिन राहौद के कब्जे से एक 20 लीटर वाली जैरी कैन में करीब 11 लीटर कच्ची महुआ शराब को आबकारी विभाग द्वारा बरामद किया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में एसडीओपी चांपा श्री यदुमानी सिदार, निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय,  आबकारी उपनिरीक्षक मनोज राठौर, डी.के. प्रजापति, प्रधान आरक्षक रूद्र नारायण कश्यप, आरक्षक श्रीकांत सिंह, आरक्षक विकास मिश्रा, आरक्षक अजय खांडे, आरक्षक संतोष कुमार, महिला रक्षक रचना चंद्रा एवं संयुक्त टीम आबकारी विभाग का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!