जिला पुलिस बल जांजगीर द्वारा रक्षित केंद्र जांजगीर में शारीरिक दक्षता उन्नयन शिविर का किया जा रहा है निःशुल्क आयोजन, 90 पुरुष एवं 50 महिला अभ्यार्थी हो रहे है सम्मिलित, जिनको 100 मीटर दौड़, गोला फेंक, ऊंची कूद, लंबी कूद का दिया जा रहा है प्रशिक्षण.

Advertisements
Advertisements

उन्नयन शिविर में पहुचकर पुलिस अधीक्षक द्वारा अभ्यर्थियों को खानपान का विशेष ध्यान रखने एवं शारीरिक दक्षता में सफल होने के संबंध में विशेष जानकारी देकर अभ्यार्थियों का किया गया उत्साहवर्द्धन

रक्षित निरीक्षक एवं सेवानिवृत्त आर्मी के जवानों द्वारा निर्मित दिया जा रहा है प्रशिक्षण, लगभग 90 पुरुष और 50 महिला अभ्यर्थी इस शिविर का लाभ ले रहे हैं

प्रशिक्षण में प्रतिदिन प्रातः 5:00 से 8:00 बजे तक एवं सायं काल 5:00 से 9:00 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाता है

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा : आगामी सूबेदार/उपनिरीक्षक, फॉरेस्ट गार्ड, आरक्षक एवं होमगार्ड भर्ती प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए अभ्यार्थियों के उचित मार्गदर्शन एवं शारीरिक दक्षता को बढ़ाने के लिए जिला पुलिस बल जांजगीर द्वारा दिनांक 10 जून 23 से रक्षित केंद्र जांजगीर में शारीरिक दक्षता अभ्यास कराया जा रहा है, जिसमें 90 पुरुष एवं 50 महिला अभ्यार्थी सम्मिलित होकर उनको प्रतिदिन 100 मीटर दौड़, गोला फेक, ऊंची कूद, लंबी कूद का प्रशिक्षक श्री प्रदीप कुमार जोशी रक्षित निरीक्षक एवं दीपक यादव भूतपूर्व सैनिक द्वारा नि:शुल्क अभ्यास कराया जा रहा है।

दिनाँक 18 जून 23 को पुलिस अधीक्षक महोदय अभ्यार्थियों के मार्गदर्शन हेतु रक्षित केंद्र पहुँचे, जिनके द्वारा अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता में सफल होने के लिए खान-पान में विशेष ध्यान रखने, किसी भी ध्येय को प्राप्त करने के लिए लक्ष्य बनाने एवं जीवन में अनुशासित रहकर कार्य करने के सम्बंध में जानकारी देकर अभ्यार्थियों का उत्साहवर्द्धन किया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!