नगर का यातायात सुगम बनाने पुलिस की पहल : यातायात पुलिस पत्थलगांव द्वारा नगर पंचायत पत्थलगांव के सहयोग से दुकानों के सड़क किनारे रखे सामान को हटवाया गया व सड़क किनारे सामान ना रखने हेतु व्यापारियों को दी गई समझाईश !
June 20, 2023सड़क किनारे बेतरतीब लगाये गए विज्ञापन होर्डिंग को भी हटाने के दिए निर्देश
भविष्य में निर्देशों का पालन नहीं करने पर उचित वैधानिक कार्यवाही किए जाने के संबंध में सूचित भी किया गया
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर
जशपुर : पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा श्री रामगोपाल गर्ग के निर्देशानुसार, पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री डी रविशंकर के दिशा निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री उमेश कश्यप एवं यातायात प्रभारी विमलेश देवांगन के मार्गदर्शन में दिनांक 19 जून 23 रविवार को यातायात पत्थलगांव से श्री जोसिक कुर्रे व यातायात स्टॉफ तथा नगर पंचायत सीएमओ श्री प्रभाकर शुक्ला व उनकी टीम द्वारा पत्थलगांव में रोड किनारे व्यापारियों द्वारा रखे गए दुकानों के सामान को हटवाया गया तथा भविष्य में रोड किनारे सामान न रखने हेतु समझाईश दी गई, जिससे कि यातायात व्यवस्था सुचारु ढंग से चल सके एवं संभावित दुर्घटना से बचाव हो सके।
साथ ही बस स्टैंड में बेतरतीब लगाए गए ठेला व्यापारियों को हटाने एवं अम्बिकापुर रोड किनारे लगाए गए अनावश्यक विज्ञापन पोस्टरों को भी हटाने के निर्देश दिए गए। भविष्य में निर्देशों का पालन नहीं करने पर उचित वैधानिक कार्यवाही किए जाने के संबंध में सूचित भी किया गया।