सरगुजा पुलिस द्वारा विभिन्न कॉलोनियों एवं हॉस्टलों में सघन चेकिंग अभियान चलाकर किया गया किरायदारों का भौतिक सत्यापन, थाना गांधीनगर पुलिस द्वारा प्रेमा कॉलोनी, सुभाषनगर सहित थाना अंतर्गत विभिन्न हॉस्टलों को किया गया चेक.

June 21, 2023 Off By Samdarshi News

पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में अभियान चलाकर किरायदारों की चेकिंग करने एवं संदिग्धोपर कड़ी कार्यवाही करने के दिए गए हैं दिशा निर्देश

मकान मालिकों एवं हॉस्टल संचालकोको किसी किरायदार के संदिग्ध आचरण पर सरगुजा पुलिस को तत्काल सूचित करने हेतु दी गई समझाई

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, सरगुजा

अंबिकापुर : शहर की सुरक्षा दृस्टि को संज्ञान मे लेकर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में प्रभारी पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश अग्रवाल (भा.पु.से.) के निर्देशन में शहर के विभिन्न कॉलोनियों में निवासरत किरायेदारों की सूची एकत्रित कर सघन चेकिंग अभियान चलाकर भौतिक सत्यापन करने के दिशा निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) के नेतृत्व में प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षक श्री शुभम तिवारी एवं पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर थाना अंतर्गत विभिन्न कॉलोनियों एवं हॉस्टलों की सघन जांच की गई।

चेकिंग अभियान के दौरान किराए में निवासरत किरायेदारों को पहचान-पत्र एवं अन्य दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए,  पुलिस टीम द्वारा किरायेदारों से प्राप्त पहचान पत्र का भौतिक सत्यापन कर मकान मालिकों को किरायेदारों से संबंधित जानकारियों को थाने में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए, साथ ही जिन किरायेदारों से आवश्यक दस्तावेज प्राप्त नहीं हुए थे, उन्हें थाने में मुसाफिरी दर्ज कराने एवं तय समय के भीतर सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा थाना अंतर्गत विभिन्न हॉस्टलों की चेकिंग कर हॉस्टल में निवासरत युवक/युवतियों की जानकारी भी प्राप्त की गई, साथ ही मकान मालिकों एवं हॉस्टल संचालको को किसी किरायदार के संदिग्ध आचरण पर उनकी जानकारी सरगुजा पुलिस /सम्बंधित थाने को देने की समझाईश दी गई

इस संपूर्ण कार्रवाई में प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षक श्री शुभम तिवारी, उपनिरीक्षक आर.पी.साहू, सहायक उपनिरीक्षक अनिल पांडे, महिला प्रधान आरक्षक राधा यादव, प्रधान आरक्षक मदन गोपाल परिहार, महिला आरक्षक त्रिलोचनी राजवाड़े, आरक्षक उमा शंकर साहू, आरक्षक अजय मिश्रा, आरक्षक बलबीर मिंज, आरक्षक आर.एन. लकड़ा, सैनिक अनिल साहू सम्मिलित रहे।