फर्नीचर फैक्ट्री से फेंसिंग वायर चोरी करने में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता, आरोपियों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त ऑटो किया गया बरामद.
June 21, 2023पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में थाना गांधीनगर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 05 बंडल फेंसिंग वायर कीमत 3200/-रुपये किया गया बरामद
आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 211/33 धारा 457, 380, 34 भा.द.वि.पंजीबद्ध
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, सरगुजा
अम्बिकापुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी संजीव कुमार गुप्ता आत्मज स्वर्गीय सत्यनारायण गुप्ता उम्र 53 वर्ष साकिन देवीगंज रोड अम्बिकापुर द्वारा थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि घटना दिनांक 19 जून 23 को प्रार्थी अपने फर्नीचर फैक्ट्री के गोदाम में सो रहा था, उसी दौरान प्रार्थी भोर में उठकर बाहर निकलकर देखा तो एक अज्ञात व्यक्ति फैक्ट्री की दीवाल पर चढ़कर फेंसिंग तार फेंकता हुआ दिखाई दिया। प्रार्थी द्वारा बाहर जाकर देखने पर आरोपी फेंसिंग तार को ऑटो में लोड कर भागने लगे, पकड़कर देखने पर प्रार्थी के फैक्ट्री के पीछे रहने वाला मनीष केरकेट्टा और उसका साथी राधेश्याम भगत का होना पाया गया। मामले में प्रार्थी के रिपोर्ट पर सदर धारा का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में प्रभारी पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश अग्रवाल (भा.पु.से.) के निर्देशन में चोरी के मामलों में आरोपियों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया हैं। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) के नेतृत्व में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री शुभम तिवारी एवं पुलिस टीम द्वारा मामले में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।
विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, आरोपियों द्वारा अपना नाम मनीष केरकेट्टा आत्मज नैमन केरकेट्टा उम्र 19 वर्ष साकिन बिशुनपुर गढ़हापारा गांधीनगर एवं राधेश्याम भगत आत्मज मनराज भगत उम्र 29 वर्ष साकिन निलकुठपुर कुसमी जिला बलरामपुर हाल मुकाम पटपरिया गांधीनगर का होना बताया। आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर फर्नीचर फैक्ट्री में रखा 05 बंडल फेंसिंग वायर चोरी करना स्वीकार किया गया, आरोपियों के निशानदेही पर चोरी किया गया 05 बंडल फेंसिंग वायर किमत लगभग 3200/- रुपये का बरामद किया गया हैं। मामले में आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं।
इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही मे प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री शुभम तिवारी, प्रधान आरक्षक संतोष कश्यप, प्रधान आरक्षक मनोज मालवीय, प्रधान आरक्षक चंद्र प्रकाश टंडन, आरक्षक उमाशंकर साहू, आरक्षक अरविन्द उपाध्याय, सैनिक अनिल साहू सम्मिलित रहे।