जशपुर : हर घर आंगन योग और एक विश्व एक स्वास्थ्य के संदेश के साथ जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का हुआ आयोजन ; जनप्रतिनिधि, कलेक्टर, अधिकारी-कर्मचारी एवं नगरवासियों ने रणजीता स्टेडियम में किया योग

Advertisements
Advertisements

योग से तन और मन स्वस्थ रहता है नियमित करें योगाभ्यास – कलेक्टर

जिले के विकासखण्डों में भी किया गया योगाभ्यास

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जशपुर के रणजीता स्टेडियम ग्राउंड में जिला स्तरीय सामूहिक योग का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय योगा कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर, अधिकारी-कर्मचारी एवं नगरवासियों ने हर घर, आंगन योग और एक विश्व एक स्वास्थ्य के संदेश के साथ योग दिवस का शुभारंभ किया।

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने विश्व योग दिवस की जिलेवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें, योग से तन और मन स्वस्थ रहता है नियमित योगाभ्यास करके बीमारियों से बचें।

कार्यक्रम में जिला योग समन्वयक अशोक कुमार यादव, योग शिक्षक डमरूधर स्वर्णकार, कुमारी श्रद्धा स्वर्णकार, पवन रवानी और श्रीमती स्मिता जैन ने मन और शरीर के बीच सामंजस्य स्थापित करते हुए योग से स्वस्थ जीवन के लिए विभिन्न कलाओं-आसनों का योगाभ्यास कराया। कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों द्वारा ग्रीवा चालन,भुजंग आसन,पवन मुक्तासन सहित अनुलोम विलोम, योगाभ्यास, प्राणायाम एवम ध्यान का प्रदर्शन किया गया।

इसी प्रकार जिले के सभी विकासखण्डों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास कराया और लोगों को योग से निरोग रहने का संदेश दिया गया।

उल्लेखनीय है कि 11 दिसम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रत्येक वर्ष 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लिया था। संकल्प में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने स्वीकार किया है कि योग स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए पूर्णतावादी दृष्टिकोण प्रदान करता है। योगाभ्यास से व्यक्ति में प्रत्येक प्राणी के प्रति मानवता का भाव उत्पन्न होता है। इस साल योग दिवस का थीम ‘एक विश्व एक स्वास्थ्य एवं हर घर आंगन योग‘ है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!