विश्व योग दिवस : एकल अभियान के अंचल अम्बिकापुर के संच सीतापुर के विद्यालय ग्राम गुतुरमा एवं ग्राम लिचिरमा का योगाभ्यास शासकीय हाई स्कूल गुतुरमा में संपन्न हुआ.
June 21, 2023समदर्शी न्यूज ब्यूरो, अंबिकापुर
अंबिकापुर : एकल अभियान संभाग छत्तीसगढ़ के अंचल अम्बिकापुर में संच सीतापुर के विद्यालय ग्राम गुतुरमा एवं ग्राम लिचिरमा दोनों विद्यालय ग्राम का शासकीय हाई स्कूल गुतुरमा में योगाभ्यास कार्यक्रम संयुक्त रूप से संपन्न हुआ। जिसमें संच समिति अध्यक्ष श्रीमान अंजनी कुमार शाह तथा सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल सीतापुर के प्रधान पाठक एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के रमेश कुमार महंत दायित्व संघ कार्यवाहक, गुतुरमा ग्राम से जगदीश कुमार गुप्ता दायित्व संघ कार्यवाहक, लोमश पैकरा दायित्व ग्राम पंचायत गुतुरमा के सरपंच, महिला समिति ग्राम गुतुरमा की श्रीमती उर्मिला पैंकरा, ग्राम लिचिरमा से श्रीमति सारदा दीदी एवं श्रीमति रंजनी दीदी उपस्थित रहे।
सुश्री रामशिला सिदार भाग आरोग्य योजना प्रमुख, श्री सुरेंद कुमार लकड़ा संच प्रमुख सीतापुर एवं आचार्य बहनें उपस्थित रही तथा समिति के उदबोधन के माध्यम से योग का महत्व एवं विशेषताएं बताते हुए कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिसमें बच्चों की संख्या 52 थी। आयोजन में सभी ने संयुक्त रूप से योगाभ्यास किया।