चिटफण्ड प्रकरण के डायरेक्टर गुरूप्रीत सिंह से जमीन व फ्लैट के मूल दस्तावेज को जशपुर पुलिस ने किया जप्त, जप्त संपत्ति का मूल्य लगभग डेढ़ करोड़

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 25-09-2019 को प्रार्थी देवकुमार यादव निवासी-कुमेकेला के लिखित रिपोर्ट ‘‘गुरूकृपा इन्फ्रा रियाल्टी इण्डिया लिमिटेड शाखा पत्थलगांव के संचालक गुरूप्रीत सिंह के द्वारा कंपनी में पैसा जमा करने पर रकम दुगुना होकर मिलेगा कहकर प्रलोभन देकर पत्थलगांव क्षेत्र के लोगों से कुल 9,45,600/-रूपये जमा कराकर पैसा मांगने पर वापस नहीं किया और ठगी कर कार्यालय बंद कर भाग गया’’ पर थाना-पत्थलगांव में अपराध क्रमांक 42/2019 धारा 420 भादवि. एवं छ0ग0 के निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 9, 10 पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना कार्यवाही की गई। विवेचना क्रम में दिनांक 27-11-2021 को गुरूकृपा इन्फ्रा रियाल्टी इण्डिया लिमिटेड शाखा पत्थलगांव के डायरेक्टर गुरूप्रीत सिंह को विशेष पुलिस टीम द्वारा अमलेश्वर रायपुर से गिरफ्तार कर माननीय विशेष न्यायालय जशपुर से दिनांक 02-12-2021 तक के लिए पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।

रिमाण्ड में आरोपी गुरूप्रीत सिंह का विषेष पुलिस टीम उप निरीक्षक ललित सिंह नेगी एवं स्टॉफ के साथ अमलेश्वर रायपुर रवाना किया गया जो आरोपी के पेश करने पर 01- अमलेश्वर स्थित ग्रीन अर्थ सिटी के ब्लॉक जैश्मीन-1 में एक 2 बी.एच.के. फ्लैट जिसका नं. 402 है जो आरोपी गुरूप्रीत सिंह के नाम पर है उक्त फ्लैट का मालिकाना हक संबंधी क्रय-विक्रय रजिस्ट्री संबंधी मूल दस्तावेज, 02- आरंग स्थित जमीन जिसका खसरा नं. 1560/12 जिसका क्षेत्रफल 0.0670 हेक्टेयर तथा खसरा नं. 1560/18 जिसका क्षेत्रफल 0.0450हेक्टेयर है जो गुरूकृपा इन्फ्रा रियाल्टी इण्डिया लिमिटेड द्वारा डायरेक्टर गुरूप्रीत सिंह पिता स्व. राम सिंह के नाम पर है उक्त जमीन का ऋण पुस्तिका, बी-1 फार्म, खसरा, नक्शा के मूल दस्तावेज कीमती लगभग डेढ़ करोड़ रूपया को जप्त किया गया है एवं आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड हेतु मान्नीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

थाना-पत्थलगांव के अपराध क्रमांक 42/2019 

धारा- 420,120( 420,120(बी) भादवि,  छ0ग0के निक्षे0के हितों का संर0अधि0 2005 की धारा 9,10

नाम आरोपी-गुरूप्रीत सिंह पिता स्व. राम सिंह उम्र 41 वर्ष निवासी-ग्रीन अर्थ सिटी जैश्मीन

न- 1 फ्लेट नं.- 402 अमलेष्वर थाना अमलेश्वर जिला-दुर्ग (छ0ग0)’

गिरफ्तारी दिनांक –          27-11-2021 के 13ः30 बजे

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!