अरुणोदय कार्यक्रम के अंतर्गत दृष्टिहीन बच्चों की पढ़ाई हेतु प्रशिक्षण संपन्न

June 24, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर चांपा

कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में जिले के 6 से 14 वर्ष के चिन्हांकित 21 पूर्ण दृष्टिहीन बच्चों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए उनकी समझ व शिक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु एक कदम और फाउंडेशन के सहयोग व मार्गदर्शन में सभी वालिंटियर, बीआरपी (समावेशी शिक्षा) दृष्टिहीन बच्चों के पालक तथा उनके शिक्षकों को दिनांक 19 जून 2023 से 23 जून 2023 तक विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में बच्चों को घर एवं शाला में किस प्रकार से व्यवस्था दें, कैसे संवेदनशीलता के साथ उनके साथ कार्य करें, उन सभी बातों पर विस्तृत चर्चा परिचर्चा किया गया। जिससे दृष्टिहीन बच्चों को स्वावलंबी व उनके कार्यक्षमता को विकसित किया जा सके। इस संबंध में जिला मिशन समन्वयक श्री आर के तिवारी के मार्गदर्शन में बीआरपी के माध्यम से जिले के 21 पूर्ण दृष्टिबाधित बच्चों का चिन्हांकन किया गया है। इन बच्चों के वालिंटियर के रूप में गांव या आस-पास के ही पढ़े-लिखे युवाओं का चयन किया गया है।

दृष्टिहीन बच्चों की विशेष शैक्षिक आवश्यकताओं के समुचित निष्पादन के लिए विशेष शिक्षक के रूप में इन वालिंटियरों को तैयारी की दृष्टि से बच्चों की शिक्षा तथा पुनर्वास के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया। दृष्टिहीन बच्चों की शिक्षा के लिए सबसे पहले उनके स्पर्श क्षमता के विकास के लिए टिप्स दिये गये, उनके शिक्षा व्यवस्था के लिए ब्रेल शिक्षण दिया गया। ब्रेल एक छः उभरी हुई बिन्दुओं पर आधारित एक स्पर्शीय लिपि के बारे में उसके उपयोग करने के तरीके बताये गये साथ ही वालिंटियरों को प्री ब्रेल के साथ-साथ ब्रेल में A से Z तक पड़ना एवं लिखना सिखाया गया। साथ ही हिन्दी में स्वर, व्यंजन एवं मात्रा बताया गया। ओरियेंटेशन मोबिलिटी प्रयोग करके बताया गया। अबेकस के माध्यम से गिनती एवं जोड़ना, ट्रेलर फ्रेम में गिनती, जोड़ना एवं घटाना सिखाया गया। प्रथम एवं द्वितीय दिवस दृष्टिीहीन बच्चों को प्रशिक्षण में शामिल कर शैक्षिक, चिकित्सकीय, मनोवैज्ञानिक तरीके से सलाह दिया गया। उनके ज्ञानेन्द्रियां उन्हें अपने वातावरण में स्पष्ट रूप से जानने, समझने और अर्न्तक्रिया में सहायक होती है और इन्ही संपूर्ण सूचनाओं और अनुभवों को प्राप्त करता है। ऐसी विभिन्न तकनीकियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए दृष्टिहीन बच्चों के शिक्षक तथा वालिंटियरों को पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

उक्त प्रशिक्षण एक कदम और फाउंडेशन टीम के डायरेक्टर श्री विश्वजीत घोष, सहा. डायरेक्टर श्रीमती सौम्या त्रिपाठी एवं ट्रेनर्स श्री अनूप दुबे तथा श्री मयंक द्वारा प्रदान किया गया। प्रशिक्षण प्रभारी श्रीमती हेमलता शर्मा, एपीसी एवं सहायक प्रभारी श्रीमती रिशीकांता, बीआरसी नवागढ़ द्वारा प्रशिक्षण का संचालन संपन्न कराया गया। प्रशिक्षण को सफल बनाने एपीसी श्री हरीराम जायसवाल, श्री दिनेश सोनवान, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से श्री मुनीर वायनाड एवं सभी आया, हेल्पर,अटेन्डेन्ट का विशेष सहयोग रहा।