नाबालिक बालिका को प्रेम जाल में फंसाकर 70 हजार रूपये ब्लैकमेंल करने वाला विधि से संघर्षरत बालक के विरूद्ध की गई कार्यवाही : घटना में अपचारी बालक द्वारा, नाबालिक बालिका से अप्रैल 2023 से अब तक लगातार धमकी देते हुये ब्लैकमेल किया जा रहा था

नाबालिक बालिका को प्रेम जाल में फंसाकर 70 हजार रूपये ब्लैकमेंल करने वाला विधि से संघर्षरत बालक के विरूद्ध की गई कार्यवाही : घटना में अपचारी बालक द्वारा, नाबालिक बालिका से अप्रैल 2023 से अब तक लगातार धमकी देते हुये ब्लैकमेल किया जा रहा था

June 24, 2023 Off By Samdarshi News

नाबालिक बालिका निवासी धुरकोट को अपने प्रेम जाल में फंसाकर अपचारी बालक द्वारा दिया गया घटना को अंजाम

विधि से संघर्षरत बालक को माननीय किशोर न्याय बोर्ड जांजगीर में दिनांक 24.06.23 को पेश किया गया

अपचारी बालक निवासी महंत को बाल देख रेख संस्था पर्यवेक्षण गृह प्लेस ऑफ सेफ्टी बिलासपुर भेजा गया

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है नाबालिक लड़की जो स्कूल में पढ़ती है, उसको अपचारी बालक द्वारा प्रेम जाल में बहला फुसलाकर  बातचीत करना प्रारंभ किया बाद में, नाबालिक लड़की को धमकी देने लगा कि मेरे खाते में पैसे डालो, नही तो तुम मेरे से बात करती हो तुम मुझसे प्यार करती जिसकी जानकारी को मैं तुम्हारे घर में एवम मेरे सभी दोस्तों को, गांव के लोगों को बता दूंगा कि धमकी देकर अपचारी बालक द्वारा लगभग 22500/- रूपये ऑनलाईन द्वारा पैसा अपने खाते में डलवा लिया है उसके बाद माह अप्रैल 2023 से कई बार ब्लैकमेल कर लगभग जुमला 70,000 रूपए नगदी नाबालिक लड़की से ले लिया लगातार अपचारी बालक का  डिमांड बढ़ता जा रहा था कि लिखित रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध अपराध क्र. 417/23 धारा 384 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान विधि से संघर्षरत बालक से पूछताछ करने पर घटना करना स्वीकार करने पर माननीय किशोर न्याय बोर्ड जांजगीर पेश किया गया। उक्त त्वरित कार्यवाही में थाना प्रभारी जांजगीर निरीक्षक राम कुमार जैन, प्रधान आरक्षक मुकेश यादव, आलोक शर्मा एवं अन्य थाना स्टॉफ का सराहनीय भूमिका रही।