“ईद उल अजहा” पर्व को लेकर हुई शांति समिति की बैठक……समाज और अधिकारियों ने एक दूसरे का पूर्ण सहयोग करने का दिया आश्वासन….. की गई शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने की अपील !

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायगढ़

रायगढ़ : आज दिनांक 27 जून 2023 की संध्या लगभग  5:00 बजे पुलिस कंट्रोल रूम रायगढ़ में नगर पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री अभिनव उपाध्याय एवं एसडीएम रायगढ़ श्री गगन शर्मा द्वारा आगामी 29 जून को मनाए जाने वाले ईद उल अजहा” पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक ली गई।

बैठक में अधिकारियों द्वारा उपस्थित मुस्लिम समाज प्रमुखों से त्यौहार को लेकर साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था आदि विषयों पर चर्चा किया गया। समाज प्रमुखों ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति आपसी भाई-चारा में ईद उल अजहा पर्व पूरे हर्षोल्लास से शहर में मनाया जावेगा। समाज के लोगों ने प्रशासन व पुलिस विभाग को पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। अधिकारियों ने भी पर्व दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होने को लेकर उन्हें अश्वस्त किया तथा शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की।

बैठक में प्रशिक्षु डीएसपी अमन लखीसरानी, कोतवाली टीआई शनिप रात्रे, टीआई चक्रधरनगर प्रशांत राव आहेर, थाना कोतरा रोड के उपनिरीक्षक गिरधारी साव, मोहम्मद शेख सलीम नियारिया, पार्षद एवं पूर्व सभापति, शेख कलीमुल्लाह वारसी सदर मस्जिद गरीब नवाज, अख्तर अली रिजवी बीडपारा, मोहम्मद रहीम बीडपारा नूरी मस्जिद, मोहम्मद अलताबुद्दीन चांदनी चौक, शेख तजीम इंदिरा नगर, मोहम्मद अवरेज रजा जामा मस्जिद सदर, साजू खान, कमर खान, सैयद सबीर, वसीम खान सदर जूटमिल मस्जिद, मुबस्सिर हुसैन उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!