राशन, पेंशन एवं शौचालयों से संबंधित आवेदनों का करें त्वरित निराकरण – कलेक्टर आकाश छिकारा

Advertisements
Advertisements

जनचौपाल में सुनी गई आम नागरिकों की समस्याएं, मांग एवं शिकायतों से संबंधित 36 आवेदन मिले

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, गरियाबंद

कलेक्टर आकाश छिकारा ने प्रति मंगलवार को जिला कार्यालय में आयोजित जनचौपाल के अंतर्गत आज लोगों की समस्याओं, सुझावों एवं मांगों को गंभीरता से सुना।  उन्होंने प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने कहा कि राशन, पेंशन और शौचालयों से संबंधित ग्रामीणों के प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को बार-बार कार्यालय न आना पड़े इसलिए उनकी समस्याओं को संवेदनशीलता से सुनते हुए तत्काल निराकरण की कार्यवाही की जाए। आज जनचौपाल में मांग एवं शिकायतों से संबंधित 36 लोगों ने अपनी-अपनी आवेदन प्रस्तुत किये। 

जनचौपाल में आज ग्राम धवलपुरडीह के ग्रामीणों ने सार्वजनिक सुलभ शौचालय निर्माण की राशि दिलाने, ग्राम जड़जड़ा के समस्त ग्रामवासी ने बिजली व पेयजल की समस्या दूर करने, ग्राम उर्तुली के देवराज नाग ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना की राशि दिलाने, बजरंग चौक गरियाबंद की कुमारी कलश चंद्राकर ने वर्ष 2023 में कक्षा 11वीं की वार्षिक परीक्षा स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल गरियाबंद में सम्मिलित होने अनुमति, ग्राम बिन्द्रानवागढ़ के ग्रामीणों ने वन अधिकार पट्टा प्रदान करने, ग्राम पीपरछेड़ी की पुनाबती ने आवास प्रदान करने, ग्राम कसेरू के हिन्छाराम ने अपने पूर्वजों के काबिज भूमि पर उचित कार्यवाही करने, ग्राम पंचायत देहारगुड़ा के सरपंच ने हाई मास्क सोलर लाईट की स्वीकृति प्रदान करने, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला देहारगुड़ा के अतिरिक्त कक्ष प्रदान करने, ग्राम टेंगनाबासा की हेमलता सिन्हा ने राजस्व अभिलेख दुरूस्त करने सहित राशन कार्ड में नाम जुड़वाने, वन अधिकार पत्र, सीमांकन जैसे विभिन्न आवेदन प्रस्तुत किये। जनचौपाल में अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई, सभी एस.डी.एम, सभी जनपद सीईओ सहित समस्त विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!