कौशल विकास प्राधिकरण विभाग जशपुर द्वारा जिला स्तरीय रोजगार मेला का किया गया आयोजन

Advertisements
Advertisements

विभिन्न ट्रेडों में 148 पदों पर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए अभ्यार्थियों का किया गया है चिन्हांकन

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जिला कौशल विकास प्राधिकरण विभाग द्वारा जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 27 जून 2023 को वशिष्ठ कम्युनिटी हॉल में किया गया। जिसमें विभिन्न ट्रेडों हेतु कुल 148 अभ्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए चिन्हांकित किया गया है।  

जिला कौशल विकास प्राधिकरण विभाग के सहायक संचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि  रोजगार मेला में विभिन्न कंपनियों में 148 उम्मीदवर का चिन्हांकन किया गया है। जिनका कंपनियों द्वारा चिन्हांकन कर द्वितीय चरण साक्षात्कार उपरांत रोजगार प्रदाय किया जाएगा। इनमें इनमें जी.फोर.एस सिक्योरिटी सर्विस प्रा.लि.बैंगलोर में सिक्योरिटी गार्ड के एवं मॉडन सिक्योरिटी फोर्स झारसुगड़ा उड़ीसा में सिक्योरिटी गार्ड के लिए 20 अभ्यर्थियों का चिन्हांकन किया गया है। इसी प्रकार बीगबासकेटहैदराबाद (वेयरहाउस) में पिकर एण्ड पैकर, वैनडिलीवरी एक्जीक्यूटिव के लिए 12, नुबिनो फार्मास्युटिकल मिहान, नागपुर, महाराष्ट्र में हेल्थ केयर महिला व पुरूष के लिए 15, के.पी.आर.सुगर एण्ड अपेरलस् लिमिटेड, तामिलनाडु में सिलाई (महिला) के लिए 06, अतुल ऑटोप्रा. लि. अहमदाबाद में ऑटोटेक्नीशियन एवं याजाकी इंडियाप्रा.लि.अहमदाबाद में वायर हारनेस वर्कर के लिए 29, विशटन टेक्नॉलाजी बैंगलोर में तकनीकी ऑपरेटर के लिए 15, फास्टेक कम्प्यूटर सोसायटी एवं  पैरामेडिकल एजुकेशन संस्थान जशपुर में के लिए 66 अभ्यर्थियों का चिन्हांकन किया गया है।

error: Content is protected !!