फर्जी व्यक्ति खड़ाकर षणयंत्र पूर्वक धोखाधड़ी कर जमीन रजिस्ट्री करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, फर्जी ऋण पुस्तिका बनाकर कराया था बिक्रीनामा

June 29, 2023 Off By Samdarshi News

आरोपी राजेंद्र यादव को मिले थे हिस्से में 01लाख रु जिसमे से मात्र 01 हजार रुपए बचना बाकी को खर्च करना आरोपी द्वारा बताया गया, आरोपी राजेंद्र प्रसाद राय उम्र 48 साल साकिन कोसिर थाना पामगढ़ को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर, आरोपी के विरुद्ध धारा 419,420, 467, 468, 471, 120 बी, 201भादवि के तहत की गई कार्यवाही, आरोपी के कब्जे से बरामद  (1)नगदी 1,000/रु को बरामद किया गया है (2)आरोपियों से बातचीत किए मोबाइल

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया अनिता देवांगन  उम्र 52 वर्ष निवासी रानीरोड चांपा द्वारा दिनांक 14/05/2023 को रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 07/02/21 से 30/03/2022 के मध्य खसरा 255/2 रकबा 0.32 एकड़ जमीन को बिक्री करने 1.10/- लाख डिसमिल के भाव से 35 लाख रुपये में सौदा कर फर्जी रामलाल थवाईत बनाकर आरोपी  योगेश यादव और अन्य 4 द्वारा फर्जी ऋण पुस्तिक बनाकर रजिस्ट्री कर षणयंत्र पूर्वक खाता खुलवाकर रकम आहरण का धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट पर थाना चांपा में अपराध धारा 419.420, 467,468,471,120 (बी),  भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

 विवेचन दौरान  4 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है।

प्रकरण के आरोपी राजेन्द्र प्रसाद  उम्र 48 वर्ष साकिन कोसीर थाना पामगढ़ जो फरार था जिसे मुखबिर सूचना पर पकड़ा गया है, जिसे  पूछताछ किए जाने पर जुर्म स्वीकार किया है तथा हिस्सा मे मिले रकम में से एक हजार रुपये शेष बचा होना शेष खर्च कर देना तथा आरोपियों से बातचीत किये मोबाईल को पेश किया है जिसे समक्ष गवाहों के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से  दिनांक 29/6/23 को गिरफ्तार कर  न्यायिक रिमाड भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरी मनीष परिहार,asi रामप्रसाद बघेल एवम थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।