अवैध शराब बिक्री करने वालों पर सूचना सक्रिय कर चक्रधरनगर पुलिस ने की त्वरित कार्यवाही….ग्राम तिलगा में दो स्थानों शराब रेड में 60 लीटर महुआ शराब जप्त, केलो पुल के नीचे 8 बोतल देशी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार…..!

June 30, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायगढ़

रायगढ़ : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के अवैध शराब बिक्री व पिलाने के लिए संसाधन उपलब्ध कराने वालों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। अभियान के क्रम में आज थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर के नेतृत्व में चक्रधरनगर पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम तिलगा में दो स्थानों पर शराब रेड कार्यवाही किया गया। जहां मोटसाइकिल पैशन प्रो पर शराब परिवहन कर रहे आरोपी पवन कुमार चौहान पिता दिलीप सिंह चौहान उम्र 30 साल निवासी तिलगा थाना चक्रधर नगर से मोटर साइकिल पर प्लास्टिक थैला के अंदर प्लास्टिक जरकिन में रखा हुआ कुल 50 लीटर महुआ शराब की तस्करी करते आरोपी को पकड़ा गया है। आरोपी से अवैध शराब के साथ परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल पैशन प्रो क्रमांक CG 13 AP 8173 की जब्ती की गई है।

वहीं ग्राम तिलगा में आरोपी बालाराम राठिया द्वारा अपने घर पर अवैध शराब बिक्री किए जाने की सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया। आरोपी बालाराम राठिया पिता स्वर्गीय अर्जुन राठिया उम्र 20 वर्ष साकिन तिलगा थाना चक्रधरनगर के घर परछी में अवैध बिक्री के लिए रखी हुई 10 लीटर महुआ शराब की जब्ती की गई है। अवैध शराब पर ताबड़तोड़ कार्यवाही के क्रम में सुबह करीब 11:30 बजे जमुना इन चौक से केलो पुल के बीच पैदल अवैध बिक्री के लिये शराब लेकर जा रहे आरोपी सुधीर चौहान पिता स्वर्गीय प्रमोद चौहान उम्र 60 वर्ष निवासी 12 खोली रामभाठा थाना कोतवाली रायगढ को पकड़ा गया है, आरोपी के पास से 8 बोतल देशी मदिरा मसाला शराब बरामद हुआ है।

तीनों आरोपियों पर थाना चक्रधर नगर में अलग-अलग आबकारी एक्ट की धारा 34(2),59(क) के अंतर्गत कार्यवाही कर आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है। एसएसपी सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन तथा एडिशनल एसपी संजय महादेवा व सीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर शराब रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर, प्रधान आरक्षक हेम प्रकाश सोन, श्याम देव साहू, महिला प्रधान आरक्षक समुद रनकर आरक्षक अभय यादव, चंद्र कुमार बंजारे की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।